श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वित्तीय…- भारत संपर्क
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का शुभारंभ
कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, ऑनलाइन, साइबर सहित अन्य संसाधनों के प्रबंधन के संबंध में जानकारी देने हेतु तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ अग्रवाल सभा के सदस्य, उद्योगपति महावीर प्रसाद अग्रवाल के करममलों से हुआ।कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि डीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का उद्घाटन 6 अगस्त को श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महावीर प्रसाद अग्रवाल उद्योगपति, विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता, गौ सेवा समिति के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर प्रदीप सेन, प्राध्यापक, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं 50 पंजीकृत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग, ऑनलाइन, साइबर, इंश्योरेंस या जो भी साधन संसाधन हमारे पास प्राप्त है इसका प्रबंधन किस आधार पर कैसे-कैसे, करे जो हमें हमारे निकट भविष्य में अधिक से अधिक लाभ हमको मिल सके बजाय इसके की किसी गलत संगत या गलत चीजों में फंसकर अपने पास उपलब्ध साधन – संसाधन या जो भी वित्त है उसका नुकसान ना हो। तीन दिन इन्हीं विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी देने की कार्य योजना हेतु यह तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित है।कार्यक्रम मे डॉ एस के द्विवेदी तथा डॉ ऊषी बाला गुप्ता कार्यक्रम संयोजक का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यशाला के समन्वयक प्रो. राजेश प्रकाश एक्का के द्वारा किया गया।