घर से गायब हुई तीन बच्चियां थी कुख्यात अपराधी विनय मलिक के…- भारत संपर्क

0
घर से गायब हुई तीन बच्चियां थी कुख्यात अपराधी विनय मलिक के…- भारत संपर्क

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन युवतियां अचानक लापता हो गई, जिसमें से दो नाबालिक और एक वयस्क थी। परिजनों ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। बालिकाओं को ढूंढने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई। परिजनों की इन बच्चियों से बात हो रही थी, पुलिस ने जब नम्बर ट्रेस किया तो पता चला कि यह नंबर आदतन अपराधी विनय मलिक के पास है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर विनय मालिक तक पहुंची तो पता चला कि विनय मलिक ने इन बच्चियों को एक कमरे में बंद कर रखा था और दूसरे कमरे में वह खुद था। आपको बता दे कि विनय मलिक बिलासपुर का कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले पंजीबद है, जिसमें चोरी, लूट मारपीट, आर्म्स एक्ट, बलात्कार और अपहरण के मामले भी है। इन बच्चियों को उसने किस नियत से अपने पास रखा था, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने बालिकाओं को विनय मलिक के चंगुल से छुड़ाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने सूचना के बाद रिवर व्यू परिसर के पास लोहे का धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में चिंगराज पारा निवासी रवि यादव को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क| जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना