चोरी करने के इरादे से घर में घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने…- भारत संपर्क

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के घर में घुस आये चोर ने ने न सिर्फ उसके साथ लूटपाट की बल्कि मारपीट करते हुए रेप भी किया। 4 मार्च की रात करीब 3:00 बजे बालकनी के रास्ते मुंह में कपड़ा बांधकर 3 नकाब पोश घर में घुस आए। फिर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। उसका गला दबाया और सर को दीवाल में पटक दिया। इससे महिला बुरी तरह डर गई। इसके बाद बदमाशों ने एक के बाद एक उसके साथ गैंगरेप किया और जाते हुए उसकी उंगली से सोने की अंगूठी निकाल कर भी ले गए।
इसकी शिकायत पुलिस में किए जाने के बाद पुलिस चौकन्नी हुई और आरोपियों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे करीब 180 सीसीटीवी कैमरो की तस्वीर खंगाली गई, जिससे आरोपियों का हुलिया मिल गया, लेकिन आरोपी अपना चेहरा ढके हुए थे इसलिए पुलिस के लिए उनकी पहचान आसान नहीं थी। पुलिस मुखबिर के सहारे आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर ने तस्वीर में दिख रहे हुलिए से मिलते जुलते व्यक्ति के बारे में बताया जो अमीरी में रहने वाले अमन के साथ रह रहा था। पुलिस संदेह के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने पहुंची। इस दौरान एक्टिवा में बीर सिंह नाम का व्यक्ति आया और पुलिस को देखकर हड़बड़ी में एक्टिवा वहीं छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाकर उसे बड़ी मुश्किलों से पकड़ा और फिर थाने ले जाकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।
चंदवा भाटा में रहने वाले बीर सिंह उर्फ पंकज ने अपने साथी इमली पारा में रहने वाले विद्याभूषण बरेठ और मंझवा पारा में रहने वाले अब्दुल हनीफ उर्फ अन्नू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है। वहीं आरोपियों के खिलाफ बलात्कार के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
error: Content is protected !!