मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी से चोरी गए सामान के साथ तीन चोर…- भारत संपर्क

0
मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी से चोरी गए सामान के साथ तीन चोर…- भारत संपर्क




मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी से चोरी गए सामान के साथ तीन चोर पकड़े गए –





































मोबाइल टावर निर्माण सामग्रियों के साथ तीन चोर पकड़े गए हैं । मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय इंदु चौक के आंगन में रखें मोबाइल टावर बनाने के सामान जैसे लोहे के पाइप , स्टील की प्लेट आदि चोरी चले गए थे। चोरी की यह घटना 15 अगस्त सुबह 4:00 बजे के आसपास की है। इसके बाद उसी दिन सुबह 8:00 बजे मोटर पंप, बिजली के तार भी चोरी चले गए, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। पुलिस चोरों के साथ कबाड़ियों पर भी नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली कि इस चोरी में सोनू ठाकुर शामिल हो सकता है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तारबाहर निवासी सोनू चौहान उर्फ कमलदीप ने अपने साथी बन्नाक चौक निवासी विजय सिंघाड़े के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की। इन लोगों ने चोरी का सामान कबाड़ी रामेश्वर बहेलिया को बेच दिया था। चोरी का यह कबाड़ ट्रक में लोड किया जा रहा था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में सोनू चौहान और विजय सिंघाड़े के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी रामेश्वर बहेलिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क