एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क

0
एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क




एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन, एक तो जहर पीकर पहुंच गई थाने – S Bharat News























बिलासपुर में जहर- जहर का अजीबोगरीब खेल सामने आया है। मंगला में रहने वाले किशन पटेल का किसी युवती के साथ प्रेम संबंध था, जिसके साथ उसने शादी का वादा कर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन 3 महीने पहले उसकी किसी और युवती से शादी हो गई। उसकी पत्नी को जब किशन पटेल के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उसने उसे अपनी प्रेमिका के पास जाने से रोक दिया। इसके बाद दुखी होकर किशन पटेल की प्रेमिका ने जहर पी लिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इधर उसकी हालत थोड़ी ठीक हुई तो वह सिविल लाइन थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पहुंच गई।
इस मामले में पूछताछ के लिए सिविल लाइन पुलिस ने किशन पटेल को गिरफ्तार कर लिया तो उसकी पत्नी भी जहर का सेवन कर सिविल लाइन थाने पहुंच गई ।

अब उसने यह जहर सेवन पति के अवैध संबंध की नाराजगी में किया या फिर पति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के दुख में , यह कहना मुश्किल है, लेकिन जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि किशन पटेल की पत्नी ने भी जहर का सेवन कर लिया है तो पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
इस पूरे मामले का तीसरा पहलू यह है कि किशन पटेल और उसकी प्रेमिका के प्रेम संबंध और मौजूदा हालात के बारे में जानकर किशन पटेल की प्रेमिका की मां ने भी कवर्धा में जहर सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यानी एक अवैध संबंध के कारण तीन-तीन महिलाओं ने जहर सेवन कर लिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| *जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क| Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क