टाइगर ने बेरहमी से उतारा हिरण को मौत के घाट, गर्दन दबोचकर किया काम तमाम | Shocking…

0
टाइगर ने बेरहमी से उतारा हिरण को मौत के घाट, गर्दन दबोचकर किया काम तमाम | Shocking…
टाइगर ने बेरहमी से उतारा हिरण को मौत के घाट, गर्दन दबोचकर किया काम तमाम

बाघ और हिरण की लड़ाई Image Credit source: Instagram

जंगल की दुनिया हमारी दुनिया से एकदम अलग है. इसे करीब से जानने वाले लोग मानते हैं कि यहां हर किसी को चौकन्ना रहना पड़ता है. फिर चाहे वो शिकार हो या शिकारी. यहां हर समय हर किसी के ऊपर खतरा मंडराता रहता है. खासकर अगर बात की जाए बिग-कैट्स की तो इनका रुतबा एकदम अलग ही चलता है. इनके हाथ में अगर शिकार आ जाए तो बचना काफी मुश्किल है. ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिला. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.

जंगल में टाइगर का सिक्का चलता है! तभी तो उसको देखते ही इंसान क्या, जंगली जानवरों की भी घिग्घी बंध जाती है. ये इतना खतरनाक शिकारी होता है कि मौका देखकर अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है और अगर गलती से इसने किसी को अपना निशाना बना लिया तो, यकीनन उसकी मौत पक्की है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बाघिन ने एक बड़े साइज के हिरण को अपना शिकार बना लिया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन ने शिकार के दौरान अपनी पूरी ताकत लगा दी और हिरण की गर्दन पर हमला किया है. जो एक असामान्य दृश्य था. यह दृश्य बाघिन की अदम्य साहस को परिभाषित करने के लिए काफी है. यहां हिरण काफी ज्यादा कोशिश करता है कि वो अपने आप छुड़वा ले लेकिन बाघ की पकड़ इतनी तगड़ी है कि वो चाहकर भी अपने आप छुटा नहीं पा रहा है.

वायरल हो रहा ये वीडियो राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का बताया जा रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लाइक्स और हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं कि खुद की मौत का दावत देना. एक यूजर ने लिखा कि ये डर का खौफ है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…| प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के बीच आ गया मां का फोन, फिर LSG के कोच ने कही ऐसी बात, … – भारत संपर्क| एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त