TikTok Challenge ने ले ली 22 वर्षीय लड़की की जान! वीरान चर्च में इस हाल में मिली लाश…

0
TikTok Challenge ने ले ली 22 वर्षीय लड़की की जान! वीरान चर्च में इस हाल में मिली लाश…
TikTok Challenge ने ले ली 22 वर्षीय लड़की की जान! वीरान चर्च में इस हाल में मिली लाश देख पुलिस भी सहम गई

वीरान चर्च (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

टिकटॉक के एक चैलेंज को पूरा करने के चक्कर में 22 साल की लड़की के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे जानकर लोगों की रूह कांप गई है. बताया जा रहा है कि यह लड़की चुनौती स्वीकार कर रात के वक्त एक सुनसान चर्च के भीतर चली गई. अगले दिन उसकी खून से सनी लाश मिली. शरीर पर गोली लगने और ताबड़तोड़ चाकू से वार के निशान थे. शव की हालत ऐसी हो गई थी कि देखकर पुलिस भी सहम गई.

न्यूयॉर्क पोस्ट ने इटली के न्यूजपेपर Il Gazzettino के हवाले से बताया है कि पुलिस को आशंका है कि फ्रेंच युवती औरियन नथाली लाइसने ने टिकटॉक के ‘घोस्ट हंटिंग’ चैलेंज में हिस्सा लिया था. जिस चर्च में उसकी लाश मिली है, वो काफी पुराना है और अब इस्तेमाल में नहीं है.

रिपोर्ट के अनुसार, औरियन ने मौत से पहले अपने 21 वर्षीय बॉयफ्रेंड तेइमा सोहैब के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. कोर्ट ने भी तेइमा को युवती से दूर रहने की हिदायत दी थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि इस चैलेंज के बहाने बॉयफ्रेंड ने ही युवती को सुनसान जगह बुलाकर उसकी हत्या कर दी.

बॉयफ्रेंड तेइमा को लेकर इटली पुलिस का शक इसलिए भी गहरा गया है, क्योंकि जांच के दौरान एक गवाह ने बताया कि उसने युवती को वीराने चर्च के आसपास एक युवक के साथ देखा था. दोनों ने वैम्पायर की तरह कपड़े पहने थे. गवाह ने यह भी बताया कि युवती एक चलती-फिरती लाश जैसी लग रही थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि युवती के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे, जिससे काफी मात्रा में खून बहा और उसकी मौत हो गई. वहीं, मरने के बाद शरीर में गोली दागी गई थी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये नरबलि का मामला तो नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क