TMKOC: खून के रिश्ते से बंधे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ये कलाकार, कोई… – भारत संपर्क


तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फाइल फोटो)
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टीवी इतिहास का सबसे मशहूर धारावाहिक है. ये बीते 17 सालों से लगातार चल रहा है. इसके कलाकारों ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है. शो का हर छोटा-बड़ा किरदार दर्शकों के बीच एक खास और बड़ी पहचान रखता है. वैसे आज हम आपको शो के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बीच असल जिंदगी में खून का रिश्ता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोए देखना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें तरह-तरह के और हर उम्र के कलाकार नजर आते हैं. इस शो ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि ये कम ही लोग जानते होंगे कि शो में काम कर चुके या काम कर रहे कुछ कलाकार असल में एक दूसरे के करीबी हैं.
दिशा वकानी और मयूर वकानी (दया भाभी और सुंदर)
तारक मेहता में दया भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम दिशा वकानी है, जो साल 2017 में शो छोड़ चुकी हैं. वहीं उनके भाई सुंदर का किरदार मयूर वकानी ने निभाया है. दिशा और मयूर वकानी सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं.
दिशा वकानी और भीम वकानी
दिशा वकानी के भाई के अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा उनके पिता भीम वकानी भी रह चुके हैं. भीम को भी शो के एक एपिसोड में देखा गया था. बता दें कि उन्होंने चंपक लाल गढ़ा के दोस्त मावजी चेड़ा का किरदार निभाया था. शो में उन्हें दिशा और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी काकाजी कहकर बुलाते हुए नजर आए थे.
समय शाह और भव्य गांधी (टप्पू और गोगी)
टप्पू का किरदार सबसे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनेता भव्य गांधी ने निभाया था. उन्हें इस किरदार ने गजब की लोकप्रियता दिलाई है. जबकि शो में गोगी के किरदार में समय शाह नजर आते हैं. वो अब भी शो का हिस्सा हैं. समय और भव्य शो में दोस्त के किरदार में नजर आए हैं, लेकिन असल में वो चचेरे भाई हैं.
तन्मय वेकारिया और अरविंद वेकारिया
बाघा का रोल करने वाले तन्मय वेकारिया के साथ ही शो में उनके पिता अरविंद वेकारिया भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि तन्मय के पिता को शो के एक एपिसोड में सुनार के किरदार में देखा गया था. बाघा के पिता अरविंद गुजराती थिएटर आर्टिस्ट हैं.