गाड़ी को टक्कर से बचाने के लिए लड़की ने अपनाया ये धाकड़ उपाय, इंटरनेट पर हिट हुआ…

0
गाड़ी को टक्कर से बचाने के लिए लड़की ने अपनाया ये धाकड़ उपाय, इंटरनेट पर हिट हुआ…

जुगाड़बाज लोगों की बुद्धी का इस दुनिया में कोई तोड़ नहीं है. ये लोग अपनी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऐसी-ऐसी चीजें बना डालते हैं, जिसे देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं और सोचते हैं कि ये आखिरकार बनाया कैसे गया. मजे की बात तो ये है कि इसमें हम लोग सिर्फ तोड़-जोड़कर ही चीजों को इतना ज्यादा एडवांस बना लेते हैं, जिसे देखकर खुद इंजिनियर भी दंग रह जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे देसी जुगाड़ जिंदाबाद.

अक्सर आपने देखा होगा कि जब कभी हम लोग सड़क पर निकलते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि हमारी गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी से ना टकरा जाए क्योंकि इसमें बहुत तगड़ा नुकसान होता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ये वीडियो आपके लिए जहां आप सिंपल से जुगाड़ के जरिए आप भी अपनी और दूसरों की गाड़ी को नुकसान से आसानी से बचा सकते हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस क्लिप को देखकर समझ आ रहा है कि ये लड़की बंपर टू बंपर ट्रैफिक में कार की टक्कर से परेशान हो चुकी है. यही कारण है कि उसने ऐसा दिमाग लगाया और डिक्की की तरफ एक बोतल बांध दिया और उसने आधा पानी भर दिया. इसके साथ ही उसने पाइप लगा रखा है. टक्टर लगने से बोतल का पानी पाइप के सहारे ऊपर आ गया और ग्लास में गिरने लगता है और इससे उससे पता चल जाता है उसकी गाड़ी अब टकराने वाली है.

इस वीडियो को इंस्टा पर manju143_kumari नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 23 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब क्या दिमाग लगाया इस लड़की ने..? वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये तरीका वाकई हिट है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क| Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……| कबाड़ बेचने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, 348 Kg वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल – भारत संपर्क| दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिनपिंग बोले- भारत-चीन रिश्तों में रणनीतिक सोच जरूरी, ट्रंप की नीतियों पर निशाना साधा – भारत संपर्क