Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क


टीआरपी लिस्ट
TRP Latest Report: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी (TRP) की जंग और भी रोमांचक होती जा रही है. BARC इंडिया ने 36वें हफ्ते की रेटिंग्स जारी कर दी है, और इस बार की लिस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. जहां कुछ शोज अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रहे, वहीं एक पुराने शो की धमाकेदार वापसी ने पूरे समीकरण को हिलाकर रख दिया है.
‘तुलसी’ की एंट्री से मचा हंगामा
इस हफ्ते भी टीवी की क्वीन ‘अनुपमा‘ ने अपनी नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाए रखा है. शो में चल रहे राही बनाम अनुपमा के हाई-वोल्टेज ड्रामे ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा, जिसकी बदौलत शो की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. लेकिन असली भूचाल तब आया जब सालों बाद लौटकर आए शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने सीधे दूसरे नंबर पर छलांग लगा दी.
Feeding the #MaAn tag
BTS moments generating excitement for the ep
gosh! I miss AB leapso much hope and excitement for a good narrative!pic.twitter.com/JJ5RU2Z34U
— Anna 🦦 (@LiseMaAn) September 17, 2025
तुलसी के हुई वापसी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दोनों में चल रहे ड्रामा के बीच ‘क्योंकि’ का दूसरे नंबर पर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. सालों पहले अपनी कहानी से घर-घर में पहचान बनाने वाली ‘तुलसी’ की वापसी को दर्शकों ने फिर से इतना प्यार दिया है कि उसने टीवी के बड़े-बड़े शो को पछाड़कर टीआरपी की रेस में नया इतिहास रच दिया है.
टॉप 5 में हुई जबरदस्त उठापटक
टीआरपी की इस दौड़ में, तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. शो की कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट्स ने दर्शकों का भरोसा बनाए रखा है. वहीं, ज़ी टीवी के लिए इस हफ्ते एक बड़ी जीत दर्ज हुई है, क्योंकि उनका शो ‘तुम से तुम तक’ ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. टॉप 5 की इस लिस्ट में, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपनी स्थिरता बरकरार रखी है, लेकिन नंबर 2 से ये शो 5 वें नंबर पर आ गया है.
Feeding the #MaAn tag
BTS moments generating excitement for the ep
gosh! I miss AB leapso much hope and excitement for a good narrative!pic.twitter.com/JJ5RU2Z34U
— Anna 🦦 (@LiseMaAn) September 17, 2025
रियलिटी और फिक्शन का जलवा
इस हफ्ते की लिस्ट में कुछ नए और पुराने शोज ने भी अपनी जगह पक्की की है. ‘उड़ने की आशा’ छठे नंबर पर आ गया है, जबकि ‘मंगल लक्ष्मी’ ने सातवें पायदान पर कब्जा जमाया है. एक और चौंकाने वाला नाम है ‘लक्ष्मी का सफर’, जिसने टॉप 10 में फिर से वापसी की है और वो आठवें नंबर पर है. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की रेटिंग्स में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. घर में हो रहे हंगामे और ड्रामे ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है, जिससे शो नौवें स्थान पर पहुंच गया है. ‘वसुधा’ ने भी टॉप 10 में जगह बनाकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.
TRP की टॉप 20 शोज की पूरी लिस्ट
- अनुपमा
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- तुम से तुम तक
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- उड़ने की आशा
- मंगल लक्ष्मी
- लक्ष्मी का सफर
- बिग बॉस 19
- वसुधा
- शिव शक्ति
- पति पत्नी और पंगा
- आरती अंजलि अवस्थी
- मन्नत
- झनक
- जाने अनजाने हम मिले
- कुमकुम भाग्य
- नयनतारा
- सुपर डांसर
- मनपसंद की शादी
चैनल की रेस
इस हफ्ते की टॉप 20 सीरियल की लिस्ट ने ये साबित कर दिया है कि टीवी की दुनिया में मुकाबला बेहद कड़ा है. चैनल की रेस में, सोनी सब ने अपनी नंबर वन की पोजिशन को बरकरार रखा है, जिसके बाद स्टार प्लस और कलर्स का स्थान है. इन सभी चैनलों पर लगातार नए-नए प्रयोग हो रहे हैं ताकि दर्शकों को कुछ नया और मनोरंजक परोसा जा सके.
दर्शकों को चाहिए मनोरंजन
जहां कुछ शोज ने दर्शकों को निराश किया है, वहीं कुछ नए शोज ने अपनी कहानी से दिल जीता है. इस हफ्ते की टीआरपी ने साफ कर दिया है कि दर्शक हर तरह के कंटेंट को पसंद कर रहे हैं, बशर्ते वो मनोरंजक हो. अब देखना ये है कि अगले हफ्ते की लिस्ट में कौन-सा शो बाजी मारता है और कौन-सा अपनी जगह खोता है.