निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी में कोटा विधानसभा के शीर्ष…- भारत संपर्क

0
निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी में कोटा विधानसभा के शीर्ष…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में  रतनपुर भाजपा  चुनाव प्रभारी खिलावन साहू  जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल, कोटा के छाया विद्यायक प्रबल प्रताप सिंह जुदेव  की उपस्थिति मे मंगलवार को महामाया धर्म साला रतनपुर में बैठक आयोजित किया गया जिसमे नपा चुनाव के लिए भाजपा के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए आवेदन लिया गया जिसमे अध्यक्ष के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए औरपार्षद पद के लिए सभी 15 वार्ड   के उमीदवारो के द्वारा आवेदन जमा किया गया  बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा किया गया डॉ. साहू ने कहा कि पार्टी ऐसे प्रत्याशियों का चयन करेगी जो जनता के बीच स्वीकृत और सेवा भाव से काम करने वाले हों। रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद का आरक्षण इस बार सामान्य वर्ग होने के बाद  अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की फौज खड़ी हो रही है लगातार बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कई नए  दावेदार सामने आ रहे हैं इनमें से कुछ दावेदारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है तो कुछ बिल्कुल नए नवेले चेहरे हैं इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओ का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है वही पिछली बार भी रतनपुर में भाजपा ने जीत हासिल की थीं इस बार लंबे समय तक आरक्षित रहने वाले इस पद के सामान्य होते ही राजनीति गतिविधियां तेज हो गई है कई संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने में जुड़ गए हैं इस्थानीय राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने और नगर विकास के वादों के साथ कई नेता चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क