व्यापारियों को बीसी में लगी चपत, 90 लाख लेकर व्यापारी फरार- भारत संपर्क

0

व्यापारियों को बीसी में लगी चपत, 90 लाख लेकर व्यापारी फरार

कोरबा। उपनगरीय क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। कटघोरा शहर में व्यापारियों ने बीसी सट्टा ग्रुप बनाकर एक व्यापारी को महीने की वसूली का जिम्मा सौंपा था। कई सालों से चल रहे इस खेल में एक व्यापारी को मुखिया बनाया गया था। उस व्यापारी ने लगभग 90 लाख रुपए की चपत बीसी खेलने वाले व्यापारियों को लगाया है और रुपये लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि जाते-जाते एक लेटर लिखकर गया जो कटघोरा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच चर्चाओं में अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचने की बात सामने आई है। बीसी में पैसा लगाने वाले उन व्यापारियों की भी पुलिस अब पहचान कर रही है,जो यह अवैध खेल खेलते रहे। अब देखना होगा कि कितने बड़े बीसी गिरोह का पर्दाफाश कब तक और किस हद होता है। फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट लिखाये जाने का इंतजार है।बताया जा रहा है कि कटघोरा नगर और भी बीसी गिरोह सक्रिय हैं लेकिन इस मामले की हवा उड़ते ही वे लोग अपना पैसा सुरक्षित होने की तस्दीक में जुट गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लश्कर-जैश का खुलकर समर्थन करने वाला चीन द रेजिडेंट फ्रंट के विरोध में क्यों उतरा? – भारत संपर्क| क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क| आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क