यातायात के जवानों की शहर में हो रही पेट्रोलिंग, यातायात…- भारत संपर्क

0

यातायात के जवानों की शहर में हो रही पेट्रोलिंग, यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई

कोरबा। शहर क्षेत्र में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस का अमला विभिन्न व्यस्त सडक़ों पर मुस्तैद होकर कार्रवाई कर रहा है। यातायात के जवानों की शहर में पेट्रोलिंग हो रही है और नो पार्किंग में खड़े किए जाने वाले चार पहिया और अन्य वाहनों पर लॉक करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर, टीपी नगर, पुराना बस स्टैण्ड में यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी सहित एएसआई मनोज राठौर, घनश्याम सिंह, ईश्वरी लहरे, मालिकराम जांगड़े द्वारा टीम के साथ यह कार्रवाई की जा रही है।मनोज राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर ऐसे सभी लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई हो रही है जो बीच सडक़ पर कहीं भी अपनी वाहन खड़ी कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करते हैं। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानूनी कार्रवाई व असुविधा से बचने के लिए वाहनों की पार्किंग सही तरह से करने की अपील वाहन चालकों और मालिकों से की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क