रास्ते में खड़ी ट्रेलर की हुई चोरी- भारत संपर्क

0

रास्ते में खड़ी ट्रेलर की हुई चोरी

कोरबा। जिले में घरों, दुकानों और लगातार बाइक की चोरियों की बढ़ती वारदातों के बीच अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खड़ी की गई बिगड़ी हालत में ट्रेलर को ही पार कर दिया है।फाइनेंस में खरीदे गए ट्रेलर के चोरी हो जाने से उसके मालिक की चिंता बढ़ गई है। वही जानकारी के अनुसार उक्त वारदात करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर मार्ग में हुई है। प्रार्थी रोशन कुमार पटेल, पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद पटेल, ग्राम देवरमाल, थाना उरगा का निवासी है। वह स्वयं का ट्रेलर वाहन चलाता है। बताया जा रहा हैं की प्रतिदिन की तरह 20 अगस्त को रात लगभग 10 बजे अपने घर से ट्रेलर को स्वयं चलाते हुए छाल (एडु) कोयला लोड करने जा रहा था कि करतला के ग्राम कोई मोड़ पेट्रोल पंप कोटमेर के बीच, रात लगभग 12 बजे गाड़ी में कुछ खराबी आ गयी। गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर जांच-पड़ताल किया तब देखा कि वाहन के क्राउन में आवाज आ रही थी, जिसके कारण एवं अधिक रात होने तथा लंबा सफर होने के डर से ट्रेलर को वहीं रोड किनारे लगा कर दरवाजा लॉक कर दिया और छाल की ओर से आ रही अन्य ट्रेलर में लिफ्ट मांगकर वापस घर ग्राम देवरमाल आ गया। दूसरे दिन सुबह 11 बजे अपने ट्रेलर के पास पहुंचा तो उक्त स्थान पर नहीं थी। आस-पास बहुत खोजा परंतु कहीं नहीं दिखा तो करतला थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 303(2) BNS के तहत जुर्न दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क