बुजुर्ग से मारपीट करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार- भारत संपर्क
बुजुर्ग से मारपीट करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार
कोरबा। प्रतिबंधित रास्ते से भारी वाहन ले जाने से मना करने पर बुजुर्ग बाबूलाल यादव पिता स्व. राम दुलारी यादव 75 साल साकिन सिरकी खुर्द के साथ मारपीट करने वाले ट्रांसपोर्टर प्रियम जायसवाल पिता घनश्याम प्रसाद जायसवाल 25 साल साकिन एमक्यू 1265 प्रगति नगर थाना दीपका को गिरफ्तार किया गया है। आवेदक बुजुर्ग बाबू लाल यादव पिता स्व.राम दुलारी यादव उम्र 75 साल साकिन सिरकी खुर्द थाना दीपका थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3 अप्रैल रात अनावेदक प्रियम जायसवाल का ड्रायवर सर्विस रोड को छोड कर पब्लिक रोड में खड़ा करने आवेदक द्वारा मना करने पर ड्रायवर द्वारा अपने वाहन स्वामी आरोपी प्रियम जायसवाल को बताने से घटना स्थल आकर अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करना की सूचना पर अपराध क्रमांक 152/2024 धारा 294,506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जिसको तलब कर घटना स्थल पर बुलाने बुजुर्ग से लडाई करने समझाने पर पुलिस के समक्ष ही झगडा विवाद मारपीट करने उतारू होने से तत्काल पुनः संज्ञेय अपराध रोकने धारा 151, 107 116(3) जाफौ के तहत कार्यवाही गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालय मे पेश किया गया।
 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        