Travel: कपल्स की फेवरेट हैं भारत की ये जगहें, सबसे ज्यादा घूमने आते हैं लोग |…

0
Travel: कपल्स की फेवरेट हैं भारत की ये जगहें, सबसे ज्यादा घूमने आते हैं लोग |…
Travel: कपल्स की फेवरेट हैं भारत की ये जगहें, सबसे ज्यादा घूमने आते हैं लोग

यहां कपल्स आते हैं घूमने

Couple Destination: भारत में ऐसी तमाम घूमने वाली जगहें हैं, जिनकी खूबसूरती विदेशी सैलानी भी निहारने के लिए आते हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, आपको ऐसे टूरिस्ट स्पॉट देखने को मिलेंगे- जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी. मार्च का महीना आ गया है और इस दौरान न ज्यादा गर्मी और न ही ज्यादा ठंड का मौसम रहता है. इसी मौसम में लोग घूमने का प्लान बनाते हैं.

कुछ लोग सोलो ट्रैवलिंग पसंद करते हैं तो वहीं कुछ फैमिली के साथ जाना पसंद करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो पार्टनर के साथ जाना पंसद करते हैं. तो यहां हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां सबसे ज्यादा घूमने कपल्स ही जाते हैं.

मनाली

सर्दी हो या गर्मी, मनाली हमेशा से कपल्स का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. यहां की हरियाली और खूबसूरती देखते ही बनती है. सर्दियों में जहां आप स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं तो वहीं गर्मियों में चिलचिलाती धूप से बच सकते हैं. यहां का मौसम खुशनुमा बना रहता है.

उदयपुर

उदयपुर को लेक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान की ये जगह विदेशी सैलानियों को भी खूब पसंद आती है. ज्यादातर लोग यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं. यहां की पिछोला झील बेहद आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट है. इसके अलावा, अंबराई घाट भी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.

गोवा

गोवा कपल्स के बीच सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है. ये न सिर्फ कपल्स बल्कि दूसरे लोगों का भी पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है. खासतौर पर ये जगह नाइट पार्टीज के लिए बेहद फेमस मानी जाती है. बाकि जगह के मुकाबले गोवा काफी सस्ता है. इसी वजह से काफी फेमस है.

कोवलम

साउथ इंडिया की ये जगह भी कपल्स के लिए बेहद जानी-पहचानी है. मार्च के महीने में यहां की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. बता दें कि ये केरल के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों में से एक है. यह चट्टानों, पहाड़ों, ताड़ के पेड़ से घिरा हुआ है. यहां अक्सर घुमक्कड़ लोगों की भीड़ दिख ही जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में शुरू हुआ चार दिवसीय…- भारत संपर्क| अलविदा मनोज कुमार जी …. — भारत संपर्क| क्रिएटर्स की होगी मौज, YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर – भारत संपर्क| फर्क नहीं पड़ता…वेंकटेश अय्यर बोले- 23.75 करोड़ रुपये हर मैच में रन बनाने… – भारत संपर्क| ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क