रेनकोट, छतरी सहित तिरपाल की बढ़ी डिमांड, उत्पादों की पूछ-परख…- भारत संपर्क
रेनकोट, छतरी सहित तिरपाल की बढ़ी डिमांड, उत्पादों की पूछ-परख में आई तेजी
कोरबा। मानसून की दस्तक के साथ ही शहर के बाजारों में छतरी, रेनकोट, तिरपाल और पॉलीथिन की खरीदारी जोर पकड़ चुकी है। जैसे ही बारिश शुरू हुई, बाजार और दुकानों में इन उत्पादों की पूछ-परख तेजी से बढ़ी है। लोग अपने घरों की छत को टपकने से बचाने, मोटरसाइकिल और घरेलू सामानों को ढंकने के लिए तिरपाल और पॉलीथिन खरीद रहे हैं। बारिश में भीगने से बचने के लिए छतरी और रेनकोट की बिक्री में भी उछाल है।बाजार में इस समय बच्चों के लिए रंगीन और कार्टून प्रिंट वाली छतरियां 150 से 250 रुपए तक उपलब्ध हैं। बड़ों के लिए मजबूत और ब्रांडेड छतरियां 200 से 500 रुपए की रेंज में बिक रही हैं। दुकानदारों ने बताया कि इस बार लोग टिकाऊ और हल्के वजन वाले छतरियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। तिरपाल और पॉलीथिन की मांग केवल शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में छप्पर के मकानों, दुकानों के छज्जों, ट्रैक्टर व दोपहिया वाहनों को ढंकने, छोटे व्यवसायियों द्वारा माल को सुरक्षित रखने जैसे कई कार्यों में इसका उपयोग हो रहा है। तिरपाल के दाम 200 से 2000 रुपए पॉलीथिन 120 से 700 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। बारिश में सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को होती है। ऐसे में पॉलीथिन सीट कवर की बिक्री भी बाजार में बढ़ रही है। छोटी दुकानों से लेकर बड़े शोरूम तक इनकी अच्छी बिक्री हो रही है।दुकानदारों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बारिश के साथ बिक्री में तेजी आई है, लेकिन इस बार लोग क्वालिटी को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। खासकर ट्रांसपेरेंट रेनकोट और हल्की छतरियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। पिछले सप्ताह तक बिक्री धीमी थी, लेकिन बारिश शुरू होते ही अब ग्राहकों की आवक जावक होने लगी है।
बॉक्स
बाजार में ये है खास
रेनकोट की कीमतें 400 से लेकर 3000 रुपए तक की रेंज में मिल रही हैं। ट्रांसपेरेंट रेनकोट भी इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं, जो ज्यादातर बजट में आने वाले विकल्प माने जा रहे हैं। रेनकोट के डिज़ाइन में इस बार खासा बदलाव देखा जा रहा है। पुरुषों के लिए पैंट-शर्ट स्टाइल रेनकोट, महिलाओं के लिए लॉन्ग कोट रेनकोट
और बच्चों के लिए कार्टून प्रिंट और हल्के रेन वियर खास पसंद बने हुए हैं।