TRP Report: IPL से पहले ही टीवी सीरियल पर रेटिंग का संकट, जानें आपके पसंदीदा शो… – भारत संपर्क

0
TRP Report: IPL से पहले ही टीवी सीरियल पर रेटिंग का संकट, जानें आपके पसंदीदा शो… – भारत संपर्क
TRP Report: IPL से पहले ही टीवी सीरियल पर रेटिंग का संकट, जानें आपके पसंदीदा शो का हाल

सीरियल अनुपमा से एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की फोटो Image Credit source: BARC week 11 trp report card before ipl rating starts dropping anupama madness machaenge top 5 show

क्रिकेट मैच आते ही टीवी की बहुओं का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है. इस दौरान अनुपमा के आंसुओं से ज्यादा विराट कोहली के बल्ले की चर्चा होने लगती है. वैसे तो आमतौर पर आईपीएल की शुरू होने के बाद सीरियल की टीआरपी गिरने लगती है. लेकिन इस बार आईपीएल के शुरू होने से पहले ही BARC के 11 वें हफ्ते की रेटिंग कार्ड पर टीवी सीरियलों का बुरा हाल हो गया है. अनुपमा को छोड़कर लगभग हर शो की टीआरपी 0.1 या 0.2 से गिर गई है. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप शो पर.

अनुपमा

भले ही बाकी शो के लिए इस हफ्ते का टीआरपी का रिपोर्ट कार्ड बुरी खबर लेकर आया हो, लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ के लिए तो उनके अच्छे दिन लौट आए हैं. जी हां, अनुपमा की टीआरपी 2.6 से 2.7 हो गई है. अनुपमा-अनुज के एक दूसरे से करीब आने की वजह से फिर एक बार दर्शक भी अनुपमा की ओर लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की रेटिंग 2.4 से 2.2 पर आ गई है. अनुपमा और उनके बीच का फर्क अब 5 पॉइंट का हो गया है. लगता है ईशान, रवीना और सवी का वही पुराना ड्रामा दर्शकों को बोरिंग लगने लगा है.

ये रिश्ता / झनक

‘ये रिश्ता…’ इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है और ‘झनक’ चौथे, भले ही दोनों की पोजीशन इस हफ्ते भी बरकरार है. लेकिन रेटिंग 0.2 पॉइंट से नीचे गिर गई है.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों के नए शो ‘उड़ने की आशा’ ने आते ही 1.7 की रेटिंग के साथ टॉप 5 में एंट्री की है. अच्छी रेटिंग मिलने की वजह से प्रोडक्शन बेहद खुश है.

रियलिटी शो की बात करें तो सुपरस्टार सिंगर और हुमा कुरैशी का ‘मैडनेस मचाएंगे‘ ये दो नए रियलिटी शो पिछले हफ्ते लॉन्च हुए थे. सुपरस्टार सिंगर ने 1.1 की रेटिंग के साथ एक अच्छी शुरुआत की है वही 0.2 की रेटिंग के साथ हुमा कुरैशी के शो का बहुत बुरा हाल हुआ है. माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने’ की इस हफ्ते की टीआरपी 1.1 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क