TV9 Festival Of India 2025: ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आगाज करेंगे…

0
TV9 Festival Of India 2025: ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आगाज करेंगे…
TV9 Festival Of India 2025: 'टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया' का आगाज करेंगे सचेत-परंपरा, जानें टिकट, टाइमिंग से लेकर सबकुछ

‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ के पहले दिन क्या-क्या होगा खास

TV9 Festival of India 2025: टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया की महफिल एक बार फिर दिल्ली में सजने जा रही हैं. देश के सबसे बड़े लाइफस्टाइल एक्सपो और दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन इस बार और भी ग्रैंड होने वाला है. इस फेस्ट में आपको संस्कृति, खरीदारी और एंटरटेनमेंट का भव्य संगम देखने को मिलेगा. नवरात्रि की असली धूम अगर आपको देखनी है तो इस फेस्ट से अच्छा कुछ नहीं है. पिछले 2 सीजन काफी सक्सेफुल रहें है, जिसके बाद इस साल इसका तीसरा सीजन आयोजित किया जा रहा है.

नवरात्रि को जमकर एंजॉय करने के लिए ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ एक बेहतरीन इवेंट है, जो 5 दिनों तक चलने वाला है. खाने-पीने से लेकर गरबा नाइट और लाइव कॉन्सर्ट तक आपको यहां सब कुछ मिलेगा. सबसे खास बात, फेस्ट के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर सिंगिंग जोड़ी सचेत-परंपरा अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं. सचेत-परंपरा की धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए दिल्ली वाले भी काफी एक्साइटेड हैं. अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पहले जान लें टिकट, टाइमिंग और प्रोग्रामों से जुड़ी पूरी डिटेल.

ये भी पढ़ें: TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया मचाएगा धूम, जानें इसकी सारी डिटेल्स

पहले दिन सजेगी सूरों की महफिल

‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’का आगाज रविवार 28 सितंबर को होने जा रहा है. इवेंट के पहले ही दिन सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर परफॉर्मेंस देंगे. ये जोड़ी अब तक कई हिट गाने दे चुकी हैं. जिसमें बेख्याली, मईया मैनु, पल-पल दिल के पास, रांझणा, मलंग सजना, चुरा लिया और हर-हर महादेव जैसे गाने शामिल है. ये जोड़ी अपनी धमाकेदार आवाज और एनर्जेटिक परफॉर्मेस से माहौल में चार चांद लगा देती है. इवेंट के पहले दिन डे टाइम में कल्चर प्रोग्राम और इवनिंग में सजेगी संगीत की महफिल.

Sachet Parampara

शो की टाइमिंग क्या है?

28 सितंबर को मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. इसके बाद सुबह 10 बजे संध्या आरती का भव्य नजारा देखने को मिलेगा. पूरा दिन कल्चरल प्रोग्राम होंगे और शाम को 7 बजे सुरों की महफिल सजेगी, जिसमें सचेत और परंपरा 3 घंटे तक स्टेज पर धूम मचाएंगे.

कितने का है शो का टिकट?

इवेंट में सचेत-परंपरा की धमाकेदार परफॉर्मेंस एंजॉय करने के लिए टिकट की जरूरत पड़ेगी. शो की टिकट प्राइस 999 रुपये से शुरू है. आप शो की टिकट bookmyshow की वेबसाइट से जाकर बुक कर सकते हैं. ध्यान रहें कि शो से 30 मिनट पहले आपको एंट्री ले लेनी है. यहां देखें टिकट प्राइस की पूरी लिस्ट:

  • GA EARLY BIRD : 999rs
  • FANPIT EARLY BIRD : ₹1,499
  • GA BUDDY PASS FOR 2 : ₹1,599
  • FANPIT BUDDY PASS FOR 2 : ₹2,499
  • TABLE FOR 4 PAX : ₹20,000
  • VVIP LOUNGE- 5 PAX: ₹29,999

शो की टिकटें तेजी से बुक हो रही हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ इस धमाकेदार इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए और तुरंत बुक कीजिए अपने लिए टिकट.

कपल को मिल रहा इतना डिस्काउंट

एक व्यक्ति के लिए शो की टिकट का प्राइस 999 रुपये है. वहीं, कपल के लिए FANPIT EARLY BIRD ऑफर में 1,499 रुपये का टिकट मिलेगा. बता दें कि, VVIP Lounge के लिए 29,999 रुपये तक का टिकट है और लाइफस्टाइल एक्सपो की एंट्री बिल्कुल फ्री होगी.

ये भी पढ़ें: TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेंगे सिंगर सचेत और परंपरा, जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस देश पर नहीं चलता ट्रंप का जोर, रूस से खरीद रहा 80 फीसदी…- भारत संपर्क| TV9 Festival Of India 2025: ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आगाज करेंगे…| ‘मैं चोर… राम-राम, इसका दूसरा पार्ट-2028 में’, दीवार पर लिखा मैसेज, देख द… – भारत संपर्क| *जनसेवा ही सच्ची नारायण सेवा:-समाजसेवी आशीष मित्तल कहा:-जनभागीदारी से नए…- भारत संपर्क| रोहिंग्याओं के हमदर्द बने बांग्लादेश के यूनुस, म्यांमार संकट को बताया चिंताजनक – भारत संपर्क