भीलवाड़ा पहुंची टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति…- भारत संपर्क

0
भीलवाड़ा पहुंची टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति…- भारत संपर्क
भीलवाड़ा पहुंची टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की पाठशाला मुहिम, ट्रक ड्राइवर्स ने दिया धन्यवाद

भीलवाड़ा में ट्रक ड्राइवर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम

टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की पाठशाला को देश भर में भरपूर समर्थन मिल रहा है. ट्रक ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम का ये कारवां जहां-जहां जाता है, वहां-वहां ट्रक ड्राइवरों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. कानपुर, लखनऊ, आगरा ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नागपुर या राजस्थान के भीलवाड़ा में भी ट्रक ड्राइवरों ने इस जागरुकता अभियान की सराहना की है और धन्यवाद भी दिया है. टीवी9 के ट्रक ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रगति की पाठशाला को कैंपेन एंबेसडर के तौर पर प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद भी अपना समर्थन दिया है.

कैस्ट्रोल इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान का कहना है- हिंदुस्तान जैसे मुल्क में 50 फीसदी से ज्यादा ट्रक चालक असंगठित होते हैं. आमतौर पर ट्रक ड्राइवर्स व्यक्तिगत रूप से अपने कारोबार के मालिक होते हैं या फिर किसी एजेंसी के अधीन काम करते हैं लेकिन वे अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क नहीं रहते या फिर उनकी सुरक्षा के पहलू को बहुत गंभीर नहीं समझा जाता. यही वजह है कि टीवी9 इस पहल के जरिए जागरुकता का विशेष अभियान चला रहा है.

भीलवाड़ा में उमड़ा ट्रक ड्राइवर्स का हुजूम

राजस्थान के भीलवाड़ा में जब ये अभियान पहुंचा तो ट्रक ड्राइवरों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रशिक्षण शिविर समाप्त होने के बाद ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि देश में पहली बार इस तरह का जागरुकता अभियान चलाया गया है. इस दौरान उन्हें कई प्रकार की उपयोगी जानकारियां मिलीं. हाईवे पर दिन और रात के वक्त ट्रक कैसे चलाना चाहिए, सुरक्षा के मद्देनजर किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, कैस्ट्रोल के इस्तेमाल और बैंक लोन समेत इंश्योरेंस आदि के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें

#बढ़तेरहोआगे के साथ देशभर में ट्रक ड्राइवर्स इस अभियान में जुड़ रहे हैं. उन्हें सफर के दौरान गाड़ी खड़ी करने से लेकर फुल स्पीड मेंटेन रखने तक की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है. इसमें खास तौर पर चार बातों का ख्याल रखा जा रहा है- मसलन ड्राइविंग सुरक्षा, ट्रक ऑनरशिप, नई तकनीक और बिजनेस प्रोफेटेबिलिटी. इस अभियान का मकसद सुरक्षित यातायात और सुरक्षित जिंदगी है.

अर्थव्यवस्था के गुमनाम नायक ट्रक ड्राइवर्स

टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की पाठशाला की यह मुहिम देश के कई और शहरों से होकर गुजरने वाली है. ट्रक ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था के गुमनाम नायक होते हैं, इनसे बेहतर जिंदगी के वादे तो किए जाते हैं लेकिन अब इन्हें सुरक्षित और खुशहाल जिंदगी की गारंटी देने का भी समय आ गया है. टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX का अभियान इसी सोच के सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…