ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले बबली गैंग के दो आरोपी…- भारत संपर्क

0

ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले बबली गैंग के दो आरोपी गिरफ़्तार, लूटे गये मोबाइल, नगदी सहित घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त

कोरबा। ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटे गए मोबाइल, नगदी सहित घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया है।पुलिस ने आरोपी शिवम दास उर्फ़ बबली पिता लक्ष्मण दास उम्र 20 वर्ष साकिन इमलीडुग्गू और ⁠सूरज यादव पिता बालाराम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन इमलीडुग्गू को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस कड़ी में ट्रक ड्राइवरों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले बबली गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। प्रार्थी ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू दिखाकर प्रार्थी का मोबाइल व नगदी रक़म लूट कर ले गये है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर तंत्र लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई। चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में बबली गैंग के आरोपी शिवम दास उर्फ़ बबली और उसके साथी सूरज यादव को पकड़ कर उनके क़ब्ज़े से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चाकू और लूटे गये मोबाइल, नगदी रक़म को जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…