ठेकेदार के घर चोरी करने वाले दो पकड़ाए, एक खरीददार भी चढ़ा…- भारत संपर्क

0

ठेकेदार के घर चोरी करने वाले दो पकड़ाए, एक खरीददार भी चढ़ा हत्थे, मामले का एक आरोपी फरार, चोरी का सामान किया गया बरामद

कोरबा।कोतवाली थाना के पीछे सूने मकान से सोने, चांदी व नगदी रकम की चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, साथ ही एक खरीददार भी हत्थे चढ़ा है। जिनसे चोरी का माल बरामद किया गया है। मामले का एक आरोपी अभी फरार है। वही पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम गोयल पिता स्वर्गीय संतोष गोयल उम्र 27 वर्ष निवासी अग्रोहा मार्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। वे 9 अगस्त को सुबह 11 बजे अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर मैनपाट अंबिकापुर घूमने गए थे। मैनपाट से 11 अगस्त को शाम करीबन 4 बजे घर वापस आने पर घर का गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखने पर कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा हुआ था। चोर एक लक्ष्मी मां का चांदी का मूर्ति वजन 500 ग्राम कीमती लगभग 50000, चांदी का सिक्का कुल वजनी 02 किलोग्राम कीमती लगभग 1 लाख रुपए, सोने का छोटा मंगलसूत्र कीमती 3000, सोने का छोटा नथ कीमती 500, नगदी रकम 10,000 रू., स्केचर्स कंपनी का एक जोड़ी जूता कीमती करीबन 7000 रू. सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित कीमती 30000, जुमला कीमती 2,50,500 रू को चोरी कर ले गए थे। रिपोर्ट पर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता में लेते हुये घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के आसपास का सीसीटीवी कैमरा सायबर सेल के माध्यम से टीम गठित कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया। मुखबीर के माध्यम से आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई। आरोपियों का लोकेशन चाम्पा होने पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी गौतम दास महंत निवासी जवाहर पारा रेलवे स्टेशन के पास चांपा व आरोपी रामायण साहू निवासी कोरबा रोड चांपा के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया, जो चोरी किए चांदी की मूर्ति 1छोटा एवं 1 बड़ा तथा गणेश का मूर्ति 1 छोटा एवं 1 बड़ा को चाम्पा निवासी रामकुमार सोनी के पास 30000 में बेचना तथा पैसा को आपस में बाट लेना बताया। जहां से मूर्ति को रामकुमार सोनी से बरामद किया गया तथा अन्य चोरी के समान को आरोपीगणों द्वारा अपने पास रखना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये चांदी का मूर्ति 4 नग, गलाया हुआ सिक्का का सिल्ली व सोने का मंगलसुत्र, नथ व 5000रू. नगद आरोपियों से बरामद किया गया। चोरी में संलिप्त अन्य आरोपी चिंगारू उर्फ कलेश्वर साहू निवासी चांपा का जो घटना घटित कर फरार है। जिसकी पता तलास की जा रही है। आरोपियों को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। वही उपरोक्त कार्यवाही में नगर कोतवाल निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में सउनि अश्वनी वर्मा, सउनि. अजय सोनवानी, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, मप्रआर, सुनिता डहरिया, आर० आलोक पाण्डेय, दिलेर मनहर, आर० सुशील यादव, आर. प्रशांत सिंह आर० डेमन ओग्रे, आर० रितेश शर्मा, आर० आलोक टोप्पो, आर० रामधन पटेल, आर० पुष्पेन्द्र साहू व मआर० अर्चना तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क| सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना- भारत संपर्क