टूटकर गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर दो बच्चे…- भारत संपर्क
टूटकर गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर दो बच्चे झुलसे
कोरबा। कटघोरा के ग्राम पंचायत धईवपुर गांव में सडक़ पर टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। जानकारी के अनुसार ग्राम धईवपुर के दो बच्चे घर से निकलकर सामने दौडऩे लगे। इसी दौरान सडक़ पर गिरे बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों बच्चों को तार से अलग किया, लेकिन तब तक दोनों बच्चों झुलस गए। दोनों बच्चों का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली का तार काफी पुराना हो चुका है। एक महीने के भीतर चार बार तार टूटकर गिर चुका है। शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही कोई बड़ी घटना हो सकती थी इस पर विद्युत विभाग को ध्यान देना चाहिए।
 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        