बृहस्पति बाजार के पास से महिला का चेन लूट कर भागे दो…- भारत संपर्क

होली की खुमारी में डूबे बिलासपुर पुलिस की नींद उस वक्त टूटी जब उन्हें सूचना मिली कि बृहस्पति बाजार के पास उठाई गिरी की घटना हो गई है। पता चला कि बाइक सवार दो लोग एक महिला का जेवर लूट कर भाग गए हैं। पुलिस को बताया गया कि पल्सर और सुपर स्प्लेंडर में सवार लूटेरे हरे रंग के शर्ट और जींस पहने हैं।
तत्काल बिलासपुर के सभी थाना स्टाफ सक्रिय हो गये और चौक चौराहों पर नाकेबंदी कर उठाई गिरो की तलाश शुरू कर दी गई। एक-एक वाहन की जांच की गई, तो वहीं कंट्रोल रूम से भी सब पर नजर रखी गई। शहर में चप्पे चप्पे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की गई और करीब डेढ़ घंटे बाद ही दो संदेही तोरवा क्षेत्र में पकड़ लिये गए।

लेकिन पकड़े गए चेन स्नेचर तो पुलिस विभाग के एसआई और हवलदार निकले। असल में बिलासपुर एसपी ने बिलासपुर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता जांचने के लिए बड़ी ही सफाई से मॉक ड्रिल का आयोजन किया था, ताकि पुलिस जवानों की आपात स्थिति में सक्रियता की जांच की जा सके। बिलासपुर पुलिस ने भी जिस तरह से डेढ़ घंटे में ही अपराधियों को ढूंढ निकाला उससे वे इस परीक्षा में पास हो गए। सफलतापूर्वक चेन स्नेचर की धर पकड़ हो जाने से एसपी ने भी टीम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया है।
समय-समय पर पुलिस की कार्य प्रणाली की जांच के लिए विभाग द्वारा ऐसे ही मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है, जिसकी जानकारी विभाग के अफसरो को भी नहीं होती। यही कारण है कि गुरुवार को उठाई गिरी की सूचना पाकर पुलिस भी परेशान हो गई। जब उन्हें पता चला कि यह सब कुछ मॉकड्रिल है तो सब ने राहत की सांस ली।