रतनपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,…- भारत संपर्क

0
रतनपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,…- भारत संपर्क




रतनपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल – S Bharat News























शनिवार सुबह रतनपुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम तेंदूभाठा नवागांव का रहने वाला 38 वर्षीय त्रिभुवन खगड़िया अपने गांव के ही दोस्त कुमार के साथ बाइक में सवार होकर रतनपुर की तरफ जा रहा था। दोनों रतनपुर पेंड्रा रोड पर घासीपुर सैनिक कैंप के पास पहुंचे थे कि इसी समय सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में त्रिभुवन की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं कुमार का घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे को अंजाम देने के बाद बस सहित चालक मौके से फरार हो गया था, सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस ने केंदा चौकी को सूचित कर नाकेबंदी कर बस सहित चालक को पकड़ लिया। यात्रियों को उतार कर पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि रतनपुर में निर्माणाधीन सड़क को वनवे करने के कारण यह हादसा हुआ ।

तो वही महामाया पारा निवासी संकेत तिवारी सुबह करीब 10:30 बजे घर से निकला था। वह मेन रोड पहुंच ही था कि ट्रक की चपेट में आ गया और पहिये से दबाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क