UKPSC PCS Prelims Result 2025: उत्तराखंड पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट…

0
UKPSC PCS Prelims Result 2025: उत्तराखंड पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट…
UKPSC PCS Prelims Result 2025: उत्तराखंड पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा

नतीजे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.
Image Credit source: getty images

UKPSC PCS Prelims Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/उच्च अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम के साथ आयोग ने कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि मुख्य परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा में कुल 1931 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अब ये सभी कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन 29 जून को किया गया था. वहीं 15 अभर्थियों के लिए दूसरे पेपर की परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ के कुल 123 पदों को भरा जाना है.

UKPSC PCS Prelims Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट पीडीएफ के रुप में स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब रोल नंबर की मदद से स्कोरकार्ड चेक करें.
  • आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंट निकाल लें.

UKPSC PCS Prelims Result 2025 अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट और कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.

UKPSC PCS Mains Exam 2025 Date: कब होगी मुख्य परीक्षा?

उत्तराखंड पीसीएस 2025 मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 के बीच किया जा सकता है. परीक्षा का आयोजन UKPSC की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

इसमें सफल कैंडिडेट इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होंगे. फाइनल चयन मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में खुलेंगे दो नए विश्वविद्यालय, जानें क्या है प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …