अंडर 14 एवं 16 क्रिकेट का ट्रायल 11 अगस्त को, स्टेडियम मे होगा ट्रायल, टूर्नामेंट… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
अंडर 14 एवं 16 क्रिकेट का ट्रायल 11 अगस्त को, स्टेडियम मे होगा ट्रायल, टूर्नामेंट… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है। जिसमें अंडर 14 एवं 16 टेस्ट मैच हेतु टीम के लिए ट्रायल 11 अगस्त को फिटनेस टेस्ट और ट्रायल स्टेडियम में ही होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 14 एवं 16 के सभी मैच टेस्ट आधार पर होंगे फिटनेस टेस्ट एवं ट्रायल के लिए सुबह 9:30 बजे रायगढ़ स्टेडियम में खिलाडियों को पहुंचने के लिए कहा गया है। सुबह 9:30 बजे से नाम एवं नियमावली बताकर खिलाडियों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के लिए चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, अभिषेक गुप्ता को मनोनीत किया गया है। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

यह है नियमावली एवं फीस
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी खिलाडियों को अपनी कीट लानी होगी तथा सफेद ड्रेस में आना होगा। ट्रायल के लिए 14 एवं 16 के प्रत्येक खिलाड़ी के पंजीयन हेतु 200 रुपये शुल्क रखा गया है। जो मैदान पर ही ट्रायल के पूर्व लिया जाएगा। अंडर 14 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 रखी गई है। अर्थात वहीं खिलाड़ी इसमे शामिल हो सकते हैं जो 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच जन्मे हैं। इसी तरह अंडर 16 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2009 से लेकर 31 अगस्त 2011 रखी गई है। अर्थात 16 में वहीं खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे जो 1 सितंबर 2009 से जन्मे है और 31 अगस्त 2011 के बाद जन्म नहीं है। राज्यस्तरीय टूर्नामेंट हेतु 20-20 खिलाडियों को सीएससीएस के निर्देश पर आगे भेजा जाएगा। सभी नये खिलाडियों को ट्रायल पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो सकेंगे। रजिस्टे्रशन के लिए ओरिजनल प्रमाण पत्र व डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र, मेनूवल जन्म प्रमाण पत्र, पीवीसी आधार कार्ड, 6 साल की मार्कशीट , तत्काल की फोटो के साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर भी जमा करवाएं। जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में प्रात: 10:30 से 1:30 व शाम 5:00 से 8:30 बजे तक आकर करवा लें। ट्रायल के समय अपने आधारकार्ड की फोटो कॉपी लिंक मोबाईल नंबर के साथ लेकर आए। विस्तृत जानकारी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से ली जा सकती है। जिन खिलाडियों ने डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है वह अनिवार्य रूप से मैच से पूर्व बना लें। ताकि प्रतियोगिता में शामिल हो सके।

लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, कार्यक्रम शरीक हुए क्लब के विशिष्टगण
भारी बारिश से पुलिया डूबी, आवागमन बाधित, लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी फंसे, धरमजयगढ़ के पेलमा व घोघरा पंचायत का मामला
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क