अंडर 19 क्रिकेट की टीम घोषित, वनडे टूर्नामेंट खेलने हेतु दुर्ग रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
अंडर 19 क्रिकेट की टीम घोषित, वनडे टूर्नामेंट खेलने हेतु दुर्ग रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा जिला स्तर पर टीम तैयार कर अंडर 19 का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए जिला रायगढ़ की टीम आज घोषित की गई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि ट्रायल के पश्चात कोच पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में 15 दिवसीय कैंप एवं अभ्यास मैच कराया गया। तत्पश्चात 21 सदस्यीय टीम घोषित की गई जिसमें सक्षम चौबे को कप्तान तथा फैजान हुसैन को उप कप्तान चुना गया। बाकी सदस्य इस प्रकार हैं। अंशुल सिंह, विवेक दुबे, विधान यादव, अंकित मिश्रा, दीपेश पासवान, प्रसिद्ध पांडे, भावेष आचार्या, खिलेश भारद्वाज, निखिल पटेल, सिद्धार्थ सेन गुप्ता, नमन वलेचा, आयुष भगत, अंकित बंजारे एवं उत्कर्ष दुबे प्रारंभिक 16 में शामिल हैं। इसके अलावा स्टेंड बॉय में विकास यादव, प्रत्युश पांडे, शिवम यादव, महेश यादव एवं ऋषि तलरेजा को रखा गया है। यह टीम वनडे मैच में 5 अक्टूबर को सरगुजा के विरूद्ध भिलाई मैदान में अपना पहला मैच खेलेगी। खिलाडिय़ों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क