चेतना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने प्राइवेट स्कूल में…- भारत संपर्क

0
चेतना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने प्राइवेट स्कूल में…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस द्वारा “चेतना अभियान’’ के तहत लगातार लोगो को नशे के विरूद्ध जानकारी, सडक सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं साईबर संबंधी अपराध से बचाव की जानकारी दी जा रही है जिसके तहत विगत दिनो से साईबर सुरक्षा के तहत अलग अलग स्कूल, कालेज एवं सार्वजनिक स्थानो पर साईबर की पाठशाला लगाकर साईबर संबंधी जानकारी दी जा रही है
इस अभियान के तहत सोमवार को थाना सरकंडा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में चेतना अभियान के तहत साईबर की पाठशाला का आयोजन किया,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश गुप्ता (भापुसे) के द्वारा स्कूल में पढने वाले छात्र-छात्राओ तथा फेकेल्टी ; टीचर को साईबर अपराध के संबंध में सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दी गई तथा छात्रो को यह भी समझाईश् दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नही देवे, मोबाईल् मे आए किसी भी लिंक को बिना जानकारी के ओपन नही करे तथा मोबाईल में आए ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति को न बताए,

साईबर की पाठशाला में  स्कूल के चेयरमैन , प्रिंसिपल अन्य विभागाध्यक्ष, सदस्य ,अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र -छात्राएँ, थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह उपस्थित रहे।

स्कूल प्रबंधन द्वारा बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे चेतना- साईबर की पाठशाला की विशेष सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…| UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क| जिसे बम बताते हैं राहुल गांधी, वो निकली छुरछुरी… टीवी9 बैठक में गिरिराज…| Viral: बीच सड़क ने पर आंटी ने की ऐसी गलती, वीडियो देख लोग लेने लगे मजे| Grow Garlic At Home: महंगे लहसुन को घर में उगाना है आसान, जान लें पौधा लगाने का…