विष्णु के सुशासन में युवाओं के सपने हो रहे साकार, सुविधाओं का हुआ विस्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
विष्णु के सुशासन में युवाओं के सपने हो रहे साकार, सुविधाओं का हुआ विस्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

जशपुर और कुनकुरी में नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेगी लाइब्रेरीजशपुर में 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाइब्रेरी का होगा निर्माणप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने जाहिर की खुशी, मुख्यमंत्री साय के प्रति जताया आभार0
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा हर  वर्ग के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाईब्रेरी के रूप में उपहार प्रदान किया है। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित जशपुर जिले के नगर पालिका परिषद जशपुर नगर अंतर्गत 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाईब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है। इससे युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिलेगा। 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को श्नॉलेज बेस्ड सोसायटीश् यानी ज्ञान आधारित समाज के नाम से जशपुर जिले सहित  प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लाइब्रेरी बनेगा।युवाओं ने जाहिर की खुशी, मुख्यमंत्री साय के प्रति जताया आभारराज्य सरकार के इस सौगात को लेकर जशपुर जिलें के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने की खुशी जाहिर करते हुए  मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार जताया है। जशपुर निवासी अभ्यार्थी विकास कुजूर ने कहा कि वे जशपुर स्थित लाइब्रेरीमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। युवाओं की संख्या बढ़ने पर बैठक व्यवस्था में परेशानी आती है। लेकिन अब हमारे मुख्यमंत्री  श्री विष्णु देव साय जी नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी बनवा रहे हैं तो सभी के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था के साथ ही वातावरण पूरी तरह परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा के अनुकुल होगी।  वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही अंजली गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जशपुर में 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से वे काफी उत्साहित हैं। राज्य शासन द्वारा नालंदा परिसर जैसा लाईब्रेरी बनाने का निर्णय बहुत सराहनीय है।  हम सभी को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिससे हमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क| *भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| बेटे के जेल जाने पर उस पर हुए खर्च को पड़ोसी से वसूलना चाहता…- भारत संपर्क| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती, वसंत विहार चौक पर…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क