Raigarh News: मंडप के नीचे वर-वधु ने ली मतदान की शपथ…स्वीप…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: मंडप के नीचे वर-वधु ने ली मतदान की शपथ…स्वीप…- भारत संपर्क

02 मई को चलेगा ‘जानें अपना बूथ’ अभियान

भारत संपर्क न्यूज़ 1 मई 2024।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व को बताया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज विकासखण्ड तमनार के ग्राम-सामारूमा में विवाह के मौके पर मंडप के नीचे वर-वधु ने मतदान की शपथ ली। इस दौरान सीईओ जनपद तमनार श्री वीरेन्द्र राय ने मौके पर नव-दंपत्ति एवं शादी समारोह में शामिल सभी लोगों को 7 मई मंगलवार को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने मतदान समय की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान समय निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में आकर सभी अवश्य मतदान करें। इसी क्रम में स्वीप अंतर्गत जनपद पंचायत लैलूंगा में ‘जाने अपना बूथ’ कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में सभी नागरिकों को शामिल होने का आव्हान किया गया। नागरिकों को देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करने एवं सभी को अपने परिवार, रिश्तेदार एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा गया। नागरिकों को बताया गया कि लोकतंत्र में मजबूती का आधार सिर्फ मतदान होता है।

2 मई को होगा ‘जाने अपना बूथ’ कार्यक्रम का आयोजन
कम मतदान वाले 175 केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘जाने अपना बूथ’ कार्यक्रम 02 मई को आयोजित होने जा रहा है। जाने अपना बूथ कार्यक्रम से लोगों को उनके मतदान केंद्र के बारे में अवगत कराने की पहल की जाएगी। बूथ स्तर पर शाम 04 से 07 बजे तक पेंटिंग, क्विज, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।

Previous articleअचंभित कर देने वाली हैं विष्णुदेव साय की उपलब्धियां…निराधार व गुमराह करने वाले हैं भूपेश बघेल के आरोप- मुकेश जैन
Next articleआपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत, राधिका खेड़ा प्रकरण पर बोले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क