कामगारों के सालाना बोनस स्कीम को यूनियन नेताओं की ना, खदान…- भारत संपर्क

0

कामगारों के सालाना बोनस स्कीम को यूनियन नेताओं की ना, खदान दुर्घटना में मौत होने पर 25 लाख रुपए के भुगतान का प्रस्ताव

कोरबा। गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड की एपेक्स जेसीसी की बैठक कोलकाता स्थित मुख्यालय में आयोजित हुई। प्रबंधन ने कामगारों के सालाना बोनस एक स्कीम के तहत प्रदाय किए जाने का प्रस्ताव रखा। यूनियन नेताओं इसे खारिज कर दिया।यूनियन नेताओं ने प्रबंधन को स्पष्ट किया कि बोनस पर फैसला पहले की तरह ही होगा। बताया गया है कि यूनियन ने खदान दुर्घटना में मौत होने पर 25 लाख रुपए के भुगतान का प्रस्ताव रखा। चेयरमैन ने इस संदर्भ में कोयला मंत्री से चर्चा करने की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, प्राप्ति और गुणवत्ता में सुधार को लेकर चर्चा की गई। इसी तरह संसाधन के उपयोग, खदानों की क्षमता, उपकरण, मानव संसाधन तथा लागत, अर्थव्यवस्था एवं लाभप्रदता को लेकर भी चर्चा हुई।बैठक में पेंशन और सीपीआरएमएस फंड को मजबूत करने, सरलस क्वाटर्स, बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस पर भी बात हुई। नेताओं ने एपेक्स जेसीसी की नियमित बैठक करने की बात कही। यहां बताना होगा कि पिछली बैठक 2022 में हुई थी।एपेक्स जेसीसी की बैठक की अध्यक्षता सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। बैठक में कार्मिक व औद्योगिक संबंध निदेशक विनय रंजन, निदेशक तकनीक वीरा रेड्डी, यूनियन प्रतिनिधियों के तौर पर बीएमएस से के. लक्ष्मा रेड्डी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रामेन्द्र कुमार, सीटू से डीडी रामनंदन, सीएमओएआई से सर्वेश सोनी सम्मिलित हुए। अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में मनाया जा रहा आषाढ़…- भारत संपर्क| सौरव गांगुली का 27 साल पुराना वो रिकॉर्ड, जिसे रोहित विराट तो क्या दुनिया क… – भारत संपर्क| Raigarh News: परिवार न्यायालय में न्यायमित्र से अभद्रता, न्यायालय…- भारत संपर्क| CUET UG एग्जाम को लेकर NTA की बड़ी घोषणा, क्या फिर होगी परीक्षा? | NTA big…| दाखिले के लिए अब 9 तक मौका- भारत संपर्क