महामाया की नगरी रतनपुर पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद बिलासपुर सांसद तोखन साहू महामाया की नगरी पहुंचे जहां पर उन्होंने महामाया के मंदिर पहुंचकर महामाया के दर्शन किये और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की । तोखन साहू के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। जैसे ही वे रतनपुर महामाया चौक पहुंचे वहां पर आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और तोखन साहू महामाया चौक गेट से ही माता का चरण स्पर्श करते हुए पूरे काफिले के साथ पैदल मंदिर तक पहुंचे, जहां पर पहले से ही मौजूद कोटा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने वहां उनका स्वागत किया।


मंदिर दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन समारोह महामाया धर्मशाला में रखा गया था,जहां पर रतनपुर मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता तोखन साहू का स्वागत किया तोकन साहू ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि बिलासपुर क्षेत्र मेरे लिए पहली प्राथमिकता है और बिलासपुर क्षेत्र के विकास के लिए मै सतत प्रयास रत रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता और यहां की जनता का भी धन्यवाद देता हूं जिनकी वजह से मैं आज जीत कर सांसद बना हूं और यहां की बात मै संसद में उठाता रहूंगा।

