सदस्यता रथयात्रा को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन ने दिखाई हरी…- भारत संपर्क

भारतीय जनता पार्टी ने आज जिला मुख्यालय में अपनी सदस्यता रथयात्रा को हरि झंडी दिखा कर रवाना कर दिया युवामोर्चा के नेतृत्व में निकलने वाली रथयात्रा को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने हरि झंडी दिखा कर भाजपा कार्यालय से रवाना किया बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान की मौजूदगी में रथयात्रा अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई जो कि जिले भर के सभी 25 मण्डलों में यात्रा कर भाजपा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाएगी जिसे पूरी तरह से युवामोर्चा के कार्यकर्ता ऑपरेट करेंगे जिला सदस्यता प्रभारी रितेंद्र प्रताप सिंह और जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि आज रथयात्रा भाजपा कार्यालय से निकल कर बिलासपुर विधानसभा के मध्य मण्डल पहुंची जहां तेलीपारा, सिटी कोतवाली चौक,महाराणा चौक में सैकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर पूर्व महापौर किशोर राय दीपक सिंह सौरभ सिंह तिलक देवांगन इंशू गुप्ता रोहित मिश्रा आशीष तिवारी वैभव गुप्ता मोनू रजक, मनीष पाठक संदीप केसरी यश गौरहा उपस्थित थे।
error: Content is protected !!