Unique Revenge! पति और बेस्ट फ्रेंड ने दिया धोखा, पत्नी ने लिया ऐसा बदला कि पूरा शहर…

0
Unique Revenge! पति और बेस्ट फ्रेंड ने दिया धोखा, पत्नी ने लिया ऐसा बदला कि पूरा शहर…
Unique Revenge! पति और बेस्ट फ्रेंड ने दिया धोखा, पत्नी ने लिया ऐसा बदला कि पूरा शहर देखता रह गया

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Unsplash

प्यार में धोखा मिलने से व्यक्ति अंदर से टूट जाता है. उसके लिए इस सदमे से उबरना मुश्किल हो जाता है. लेकिन चीन के हुनान प्रांत की एक महिला ने जिस तरह से अपने धोखेबाज पति और बेस्ट फ्रेंड से बदला लिया, उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. यह मामला अब सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में आग की तरह फैल रहा है.

चीन के चांगशा की रहने वाली इस महिला को हाल ही में पता चला कि उसके पति का पिछले 5 साल से किसी के साथ अफेयर चल रहा है, और वह महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी ही बेस्ट फ्रेंड है. इस धोखे से महिला बुरी तरह टूट गई, लेकिन अपनी किस्मत को कोसने और चुपचाप आंसू बहाने की बजाय कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की थी. महिला ने बदला लेने का ऐसा तरीका अपनाया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पूरे शहर में लाल रंगे के बैनर लगवाए, जिन पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था- 5 साल तक मेरा साथ निभाने वाले पति के धन्यवाद. यह सीधा-सीधा उसकी बेवफा बेस्ट फ्रेंड पर तंज था, जिसने उसकी पीठ में छूरा भोंका था.

इतना ही नहीं, महिला ने एक और बैनर लगवाया, जिसमें उसने सीधे अपनी सहेली का नाम लेते हुए लिखवाया, शी ने नैतिकता के सारी हदों को लांघ दिया. उसने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पति के साथ अवैध संबंध बनाए. फिर क्या था. किसी ने इन बैनरों की तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई और ये बैनर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए.

इस घटना ने एक नई बहस छेड़ दी है. कुछ लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं, तो कई इसे गलत ठहरा रहे हैं. वकीलों का मानना है कि महिला का यह कदम उसकी सहेली की प्राइवेसी और उसके रेप्युटेशन पर हमला है, जिससे उसे कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

लेकिन महिला का कहना है कि पति का धोखा तो वह किसी तरह बर्दाश्त कर लेगी, पर सबसे गहरा जख्म तो उसकी सबसे करीबी दोस्त ने दिया था. इस धोखे ने उसे अंदर से तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा