चांटीडीह में बेजा कब्जा हटाने गई निगम की टीम पर अज्ञात…- भारत संपर्क

0
चांटीडीह में बेजा कब्जा हटाने गई निगम की टीम पर अज्ञात…- भारत संपर्क




चांटीडीह में बेजा कब्जा हटाने गई निगम की टीम पर अज्ञात हमलावरों ने एक खास शैली में की पत्थर बाजी – S Bharat News























आकाश मिश्रा

चांटीडीह के मेला पारा में अवैध रूप से काबिज बस्ती को खाली कराया जा रहा है। यहां रहने वाले लोगों को आवास अलॉट कर दिया गया है। इसके बावजूद अधिकांश लोग या तो उन्हें किराए पर उठा चुके थे या फिर उन्हें बेचकर यहां रह रहे थे। इस बार पुख्ता तैयारी के साथ पहुंची टीम ने एक-एक कर 700 मकान खाली कराते हुए विस्थापितों का पुनर्वास कराया, तो वही विरोध कर रहे लोगों के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
पता चला कि यहां ऐसे बहुत सारे लोग थे जो किराए में रह रहे थे। वह भी अब खुद को बेघर बताते सरकारी आवास की मांग कर रहे हैं। निगम के अधिकारी पहले ही बता चुके हैं कि ऐसे लोगों का पुनर्वास नहीं हो सकता। इसके बावजूद तरह-तरह से विरोध किया जा रहा है। कभी कानून तोड़कर चक्का जाम कर दिया जाता है तो कभी निगम के कर्मचारियों पर हमले किए जाते हैं।
बुधवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब कार्यवाही कर रहे बुलडोजर पर कुछ युवक पत्थर बाजी करने लगे । पत्थर बाजी की यह चिरपरिचित शैली काफी कुछ संकेत दे रही है। अचानक कोई पत्थर बाजी से बुलडोजर में लगे कांच टूट गए तो वहीं कर्मचारियों को भी चोट आई, जो हड़बड़ा कर भाग खड़े हुए । यहां निगम के अमले और पुलिस की मौजूदगी के बाद भी कुछ लोग पत्थरबाजी करने से बाज नहीं आए और पुलिस उन्हें पकड़ भी नहीं पाई।

असल में इस पूरे क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है लेकिन फिर भी इस इलाके के एक खास क्षेत्र को बख्श दिया गया है, यह विरोध फिर भी उसी क्षेत्र द्वारा किया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों के कार्य में बाधा पहुंचाते हुए हमले किए गए, लेकिन पुलिस किसी को भी नहीं पकड़ पाई। बाद में पुलिस की पहरेदारी में करवाई फिर से शुरू हुई, लेकिन इस घटना से निगम के कर्मचारी डरे सहमे हुए हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क