UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. इस बार 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से चार आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. हैरानी वाली बात यह है कि मुख्य सचिव एसपी गोयल से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं. इन विभागों की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को दी गई है. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से टकराव के बाद पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग से हटाकर बेसिक शिक्षा विभाग भेजा गया है. एक दिन पहले आईएएस किंजल सिंह को भी उनके विभाग से हटा दिया गया था.
बेसिक शिक्षा विभाग भेजे गए पार्थ सारथी सेन शर्मा
बता दें कि आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा और किंजल सिंह का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ टकराव चल रहा था. आईएएस किंजल सिंह, जो अभी तक महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद पर थीं, उनको ट्रांसफर के बाद परिवहन आयुक्त के पद पर भेजा गया था. वहीं आज आई ट्रांसफर लिस्ट में पार्थ सारथी सेन शर्मा का नाम था. उन्हें स्वास्थ्य विभाग से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनाया गया.
IAS अमित कुमार घोष को मिली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी
अब आईएएस अमित कुमार घोष सचिवालय प्रशासन को प्रमुख सचिव, चिकत्सा और चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है. वहीं आईएएस मुकेश मिश्रा को प्रमुख सचिव पशुपालन दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस अमृत अभ्यास से नगर विकास हटाकर प्रमुख सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है.
CM योगी का संजय पर विश्वास बरकाकर
सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद आईएएस संजय प्रसाद की ताकत बरकरार रही है. संजय प्रसाद को सीएम योगी के प्रमुख सचिव के साथ गृह, गोपन, प्रोटोकॉल, सूचना, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता और राज्य संपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाए रखा है. उनसे नागरिक उड्डयन विभाग का चार्ज लेकर दीपक कुमार को दिया गया है. केंद्र सरकार से वापसी के बाद 2019 में संजय प्रसाद को सीएम योगी का सचिव बनाया गया था. 2019 से लगातार वह CM के साथ तैनात हैं.
IAS भूपेंद्र चौधरी बरेली मंडल के नए कमिश्नर होंगे
वहीं आईएएस आलोक कुमार तृतीय प्रमुख सचिव एकीकरण बनाया गया है. अजय सिंह चौहान को प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी के साथ उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस पी गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व से प्रमुख सचिव नगर विकास बनाया गया है. आईएएस मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल से प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है. रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव खाद्य रसद से के साथ-साथ राजस्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अनामिका सिंह को खाद्य रसद आयुक्त बनाया गया है. वहीं भूपेंद्र चौधरी को बरेली मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है.
मुख्य सचिव एसपी गोयल के पास कोई विभाग नहीं
वहीं मुख्य सचिव SP गोयल से ताकत कम की गई है. उनके पास से कई विभाग लेकर वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को दिए गए हैं. अब APC, IDC, यूपीडा समेत तमाम विभाग दीपक कुमार चलाएंगे. बता दें कि मुख्य सचिव SP गोयल स्वास्थ्य कारणों से अभी छुट्टी पर हैं. इस वजह से वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभाग दिया गया है.