UP: ‘मेहनताना तो दूर खाना भी नहीं मिलता…’ चुनावी ड्यूटी से आशा बहुओं का स… – भारत संपर्क

0
UP: ‘मेहनताना तो दूर खाना भी नहीं मिलता…’ चुनावी ड्यूटी से आशा बहुओं का स… – भारत संपर्क

कासगंज सीएमओ ऑफिस पर प्रदर्शन करती आशा बहुएं.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिले की आशा बहुओं ने चुनावी ड्यूटी का विरोध किया है. उन्होंने सीएमओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया है. आशा बहुओं का आरोप है कि उनसे इलेक्शन में ड्यूटी करा ली जाती है, लेकिन उसका मेहनताना नहीं दिया जाता है. विरोध प्रदर्शन करने वाली आशा बहुओं ने पिछले इलेक्शन में ड्यूटी के बदले मेहनताना न दिए जाने का हवाला दिया. उनका कहना है कि जब उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तरह चुनाव ड्यूटी का मेहनताना मिलेगा तभी ड्यूटी करेंगी.
विरोध प्रदर्शन करने वाली आशा बहुओं ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल को चुनाव आयोग के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने बताया है कि उनसे इलेक्शन में ड्यूटी तो करा ली जाती है लेकिन कोई मेहनताना नहीं दिया जाता है. उनका कहना है कि पिछले चुनाव में की गई ड्यूटी का भी कोई भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें चुनाव ड्यूटी का मेहनताना मिलना चाहिए, तभी ड्यूटी करेंगे.
‘मेहनताना तो छोड़ो, खाना भी नहीं दिया जाता’
सोमवार को कासगंज जिले की आशा बहुएं सीएमओ ऑफिस पहुंची. वहां उन्होंने चुनावी ड्यूटी का मेहनताना न मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाली आशा बहू शशी ने बताया कि इलेक्शन में ड्यूटी लगाकर उनसे सारा काम कराया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की तरह उनसे काम लिया जाता है लेकिन उसका कोई मेहनताना नहीं मिलता. रमा यादव ने बताया कि वह हर बार इलेक्शन में पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करती हैं. उन्हें मेहनताना का पैसा तो दूर ड्यूटी टाइम पर खाना भी नहीं दिया जाता है.
ये भी पढ़ें

पिछले चुनाव का भी नहीं हुआ भुगतान
आशा बहुओं का कहना है कि आंगनबाड़ियों को इलेक्शन ड्यूटी का पैसा मिलता है, लेकिन आशाओं को नही दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि उन्हें भी समान काम और समान वेतन मिलना चाहिए. उनका आरोप है कि पिछले चुनाव का पैसा अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव ड्यूटी का भुगतान नहीं होगा, तब तक वह ड्यूटी नहीं करेंगी.
जिले में कल है मतदान
कासगंज जिले में तीन विधानसभाएं कासगंज सदर, पटियाली और अमांपुर हैं. यह तीनों एटा लोकसभा में शामिल हैं. यहां 7 मई को मतदान है. प्रशासन द्वारा चुनाव की पूरी तैयारी की जा चुकी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. काम के बदले मेहनताना दिए जाने की मांग करने वालो में शशि, मीना, नारायन देवी, दानकुमारी, मानकुमारी, पुष्पा, सुनीता, मनीषा, नीलम, सुषमा, चरन देवी, कुशमलता, सुमन चंद्र कला, रूबी, नीलेश, शकुंतला, सुनीता सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं मौजूद रहीं.
रिपोर्ट-अशोक कुमार/कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क