UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क

IPS रोहन पी. कनय को वेटिंग लिस्ट में डाला गया.
गोरखपुर में 26वीं बटालियन PAC में ट्रेनिंग कर रहीं महिला सिपाहियों की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. IPS अधिकारी आनंद कुमार सस्पेंड कर दिया गया है. आनंद कुमार 26वीं बटालियन PAC के कमांडेंट थे. वहीं DIG पीटीएस गोखरपुर रोहित पी. कनय को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है. RTC प्रभारी संजय राय को भी सस्पेंड कर दिया गया है. IPS अनिल कुमार, जो अभी ASP (अपर पुलिस अधीक्षक) पीटीएस गोरखपुर हैं, उन्हें ही प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर बनाया गया है.
एक एक्शन को लेकर DGP ऑफिस की तरफ से बताया गया कि 26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा व्यक्त की गई समस्याओं का उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा अत्यंत गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है. DGP राजीव कृष्ण के निर्देश पर प्लाटून कमांडर एवं आरटीसी प्रभारी संजय राय को महिला प्रशिक्षुओं की समस्याओं का समय से निराकरण न करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
IPS आनंद कुमार सस्पेंड
वहीं प्राप्त तथ्यों एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर DGP द्वारा 26वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट IPS आनंद कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण एवं उत्तरदायित्व निर्वहन में लापरवाही करने का दोषी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन से निलंबन की संस्तुति की गई थी, जिसके क्रम में शासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
ASP अनिल कुमार PTS का प्रभार
वहीं देर रात पांच IPS अधिकारियों का तबादला किया गया. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम IPS रोहन पी. कनय का था, जो वर्तमान में PTS गोरखपुर के प्रिंसिपल हैं. उन्हें हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया, जबकि उनकी जगह PTS में ASP के पद पर तैनात IPS अनिल कुमार को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया.