UP: विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, फिर देवर संग कराया हलाला… महिला ने SSP… – भारत संपर्क

0
UP: विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, फिर देवर संग कराया हलाला… महिला ने SSP… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार भले भी महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने का काम कर रही हो मगर कुछ महिलाएं अभी भी तीन तलाक और हलाला जैसे अपराधों का शिकार हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव मे सामने आया. यहां एक विवाहिता को जबरन तीन तलाक करवाकर हलाला करवाने का मामला सामने आया है.
साल 2017 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था. इसके अलावा मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019, तीन तलाक को कानूनन अपराध मानता है लेकिन इतने सख्त कानून होने का बाद भी महिलाओं को इन अपराधों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया यूपी के मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव से जहां एक विवाहित महिला ने अपने खिलाफ हुए अपराध की शिकायत के लिए एसएसपी का दरवाजा खटखटाया है.
पति ने फोन पर ही दे दिया तीन तलाक
यहां एक विवाहित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी लगभग 15 साल पहले गांव पावटी निवासी वसीम पुत्र नसीम के साथ हुई थी. उसके तीन बच्चे उवैश, तबरेज और सिदरा हैं. शादी के बाद से ही महिला का पति वसीम, सास, ननद और बाकी ससुराल जन उसे परेशान करते चले आ रहे है. साथ ही महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसमे करीब एक साल पहले महिला के पति वसीम ने उसे विदेश से फोन पर तीन तलाक दे दिया था.
पत्नी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
इसके बाद महिला डर के कारण अपने मायके चली गयी थी. महिला का पति विदेश से लगभग 10 महीने पहले आया तो उसने कहा कि तूम मेरे मामा के लडके से हलाला कर लो, तब मैं तुम्हें अपने पास रखूंगा. इसके बाद ससुरालवालों ने महिला का जबरदस्ती शाहरुम पुत्र फान्नी से हलाला करवा दिया मगर उसके बाद भी उसके पति ने उससे निकाह नहीं किया बल्कि उसके पति वसीम ने किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया. महिला ने पति और ससुरालजनों पर धोखा देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसपी के साथ-साथ यह शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा