Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क


संजय दत्त की फिल्म में कौन आया?
Upcoming Film: अब संजू बाबा की बारी है. जिनके खाते में इस वक्त कई बड़ी-बड़ी फिल्में हैं. ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन बन रहे हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई साउथ फिल्मों में भी दिखेंगे. हाल ही में उनकी और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ आई थी. यूं तो फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिला था. पर लोगों को फिल्म की कहानी इम्प्रेस नहीं कर सकी. अब मामला ऐसा है कि बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है. इसी बीच संजय दत्त ने सलमान खान के दुश्मन से हाथ मिला लिया है. अगली फिल्म में उनके साथ दिखने वाले हैं. जानिए वो कौन है?
संजय दत्त जिन फिल्मों में दिखने वाले हैं, उसमें से एक है- KD DEVIL. फिल्म से संजू बाबा का लुक सामने आ चुका है. उनके किरदार का नाम होगा Dhak Deva. जबकि, फिल्म को KVN प्रोडक्शंस वाले बना रहे हैं. इस एक्शन ड्रामा में एक्टर के साथ Dhruva Sarja भी होंगे. अब किसकी फिल्म में एंट्री हो गई है?
संजय दत्त की फिल्म में किसकी एंट्री?
हाल ही में Kvn प्रोडक्शंस वालों ने X पर एक पोस्ट शेयर किया. इस दौरान फिल्म में Kiccha Sudeep की एंट्री करवाई गई है. जिनका फूलों के साथ टीम में स्वागत किया है. दरअसल इस पिक्चर में संजय दत्त के अलावा शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही भी नजर आने वाली है. दरअसल पहले यह फिल्म 4 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, पर आखिरी वक्त पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आएगी.
Arjun Janya ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. हालांकि, संजय दत्त का फिल्म से जो लुक सामने आया था. वो काफी गजब था, जिसकी फैन्स ने तारीफ भी की. हालांकि, Kiccha Sudeep अपने अभिनय से काफी दिल जीत चुके हैं. दरअसल एक्टर हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्हें सलमान खान की दबंग 3 में देखा गया था, जिन्होंने बल्ली सिंह का रोल किया था. इसलिए कहा जा रहा है कि सलमान खान का दुश्मन बना संजय दत्त का दोस्त. वो पिक्चर में विलेन बने थे.
The wait is over! #KicchaSudeep officially enters the world of #KD 🔥#KDTheDevil#KD @DhruvaSarja @KicchaSudeep @directorprems @duttsanjay @Ramesh_aravind #VRavichandran @TheShilpaShetty #NoraFatehi @Reeshmananai @ArjunJanyaMusic @williamdaviddop #MohanBKere @KvnProductions pic.twitter.com/Ot1BuaoK2o
— KVN Productions (@KvnProductions) September 13, 2025
संजय दत्त की फिल्में
दरअसल संजय दत्त की इस साउथ फिल्म को छोड़ दिया जाए, तो ‘बागी 4’ रिलीज हो चुकी है. जो एकदम धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, देखना होगा बजट भी निकाल पाती है या नहीं. वहीं दूसरी ओर ‘द राजा साब’ अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी. जबकि, इस साल के आखिर में धुरंधर आने वाली है. जिसमें वो विलेन बन रहे हैं.