सुप्रीम कोर्ट में UP के एडिशनल एडवोकेट जनरल अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद ने दि… – भारत संपर्क

0
सुप्रीम कोर्ट में UP के एडिशनल एडवोकेट जनरल अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद ने दि… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में यूपी सरकार के प्रमुख सचिव (कानून) और कानूनी सलाहकार को भेज दिया है. प्रसाद ने अपने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया है. इसके साथ-साथ राज्य सरकार की सेवा करने के लिए मिले अवसर के लिए आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि कोर्ट में राज्य सरकार का बचाव करना उनके लिए सम्मान की बात है. यह मेरे लिए सीखने की एक बड़ी प्रक्रिया रही है. हालांकि, व्यक्तिगत कारणों की वजह से अब मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं इसलिए यूपी के अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा देता हूं.
नवंबर 2021 में हुई थी नियुक्ति
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने नवंबर 2021 में अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट में राज्य का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया था. उनके साथ-साथ रवेंद्र कुमार और अजय अग्रवाल को भी एएडी के रूप में नियुक्ति दी गई थी. प्रसाद भारत के सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (एओआर) हैं और उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में स्थायी वकील के रूप में कार्य किया है.
कई मामलों में यूपी सरकार का रखा पक्ष
यूपी का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद से प्रसाद ने कई मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष रखा और बचाव भी किया. अब उनके इस्तीफे के बाद योगी सरकार को अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए किसी नए चेहरे का चयन करना होगा.
बता दें कि किसी भी राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है. अब देखना होगा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद की जगह किसके नाम पर मुहर लगाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……| Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क