UPSC CDS 2 Results 2025: यूपीएससी जल्द घोषित करेगा सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट,…

0
UPSC CDS 2 Results 2025: यूपीएससी जल्द घोषित करेगा सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट,…
UPSC CDS 2 Results 2025: यूपीएससी जल्द घोषित करेगा सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट, कब होगा जारी? जानें चेक करने का तरीका

UPSC CDS 2 रिजल्ट 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2 परिणाम 2025 जारी करने वाला है. उम्मीद है कि रिजल्ट अक्टूबर 2025 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षा का आयोजन

यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को देशभर में तीन सत्रों में आयोजित की गई थी, सुबह 9 से 11 बजे तक इंग्लिश का पेपर, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर और शाम 4 से 6 बजे तक प्राथमिक गणित पेपर हुआ था.

क्या है चयन का प्रोसेस?

इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवार की मानसिक क्षमता, संचार कौशल और नेतृत्व गुणों का मूल्यांकन किया जाएगा.

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर UPSC CDS 2 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को डाउनलो़ड कर लें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

महत्वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अपना ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) अपने पास रखें, क्योंकि परिणाम देखने के लिए यह आवश्यक हो सकता है. अगर प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की गलती या विसंगति हो, तो उम्मीदवार तुरंत आयोग को [email protected] पर ईमेल के माध्यम से सूचित करें.

संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में यूपीएससी NDA-NA 2 परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. ताजा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.

यह खबर भी पढ़ें- इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल है लास्ट डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSC CDS 2 Results 2025: यूपीएससी जल्द घोषित करेगा सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट,…| डिप्टी सीएमअरूण साव का दौरा कार्यक्रम, 6 अक्टूबर को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर – भारत संपर्क न्यूज़ …| गार्ड से धक्का-मुक्की, महिला वार्ड में जबरन घुसे दो शख्स… मुस्लिम महिला क… – भारत संपर्क| कलर फोटो से वेब कास्टिंग तक… बिहार चुनाव में इस बार दिखेगा नया रंग, ECI…| Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म,… – भारत संपर्क