उरगा व बालको पुलिस ने जुआ खेलते दो जगह से 11 लोगो पकड़ा, जुआ…- भारत संपर्क

0

उरगा व बालको पुलिस ने जुआ खेलते दो जगह से 11 लोगो पकड़ा, जुआ खेलने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लाखों रुपए जब्त

कोरबा। जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में ग्राम तरदा नदियाखार में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। वही इसी क्रम में बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत के नेतृत्व में बालको अस्पताल के पीछे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। वही मुखबिर से सूचना मिली थी कि में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई। वही पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। दोनों थाना क्षेत्र के रेड कार्यवाही में कुल 11 जुआरियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जुआ फड़ से नगदी रक़म 8340.00 एवं 4 मोटर साइकिल क़ीमती लागत लगभग दो लाख रुपया बताया जाकर बरामद कर जप्त किया गया है। वही अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनके पता तलाश किया जा रहा है।

थाना बालकों द्वारा पकड़े गए जुआड़ियो का नाम-

(1) पी. राज शेखर पिता जी. बाल चनैय्या उम्र 24 वर्ष सा बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)

(2) वसीम पिता सहाबुद्दीन उम्र 25 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)

(3) चेयरमेन पिता केन्दो अजगल्ले उम्र 56 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)

(4) सहरता सिंह पिता श्याम लाल सिंह उम्र 49 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)

(5) नंद कुमार पिता हरि राम मोची उम्र 50 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे चालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)

(6) शिव विश्वास पिता नारायण विश्वास उम्र 32 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरवा (छ.ग.)

(7) पप्पू सोनकर पिता स्व. गोविंद सोनकर उम्र 35 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)

(8) मोहम्मद नौसाद पिता मोहम्मद सलाउद्दीन उम्र 20 वर्ष सा. परसाभाठा बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग)

थाना उरगा में पकड़े गए जुआड़ियो का नाम-

(1) संतराम कर्ष पिता मानसायकर्ष उम्र 40 वर्ष निवासी बक्सरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा

(2) जितेंद्र कुमार पटेल पिता स्वर्गीय केवल प्रसाद उम्र 25 वर्ष सकिन तरदा थाना उरगा

(3) नेतराम पटेल पिता किशोरी लाल उम्र 34 वर्ष सकिन तरदा थाना उरगा जिला कोरबा छत्तीसगढ़

जप्त वाहन-

(1) स्प्लेंडर प्लस सीजी.12Bh.3452

(2) टीवीएस राईडर सीजी 12BL 7746

(3) हीरो स्प्लेंडर सीजी 12BB9024

(4) हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 12 AY 7514

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AA22xA6: 1000 करोड़ी डायरेक्टर की नई फिल्म का खुल गया बड़ा राज, ऐसा होगा अल्लू… – भारत संपर्क| अफगानिस्तान का ये एयरबेस क्यों है इतना खास? चीन से लेकर अमेरिका तक की रहती है नजर – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले को मिली एक और बड़ी सौगात,…- भारत संपर्क| CPL 2025: 48 घंटे में टूटा प्रीति जिंटा का सपना, टीम को मिले 2 मौके, फिर भी… – भारत संपर्क| सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क