एडिलेड की पिच बनाने के लिए लाइट का इस्तेमाल, ऑस्ट्रेलिया में दिखा हैरतअंगेज… – भारत संपर्क

0
एडिलेड की पिच बनाने के लिए लाइट का इस्तेमाल, ऑस्ट्रेलिया में दिखा हैरतअंगेज… – भारत संपर्क

पिच को तैयार करने के लिए अनोखा तरीका. (फोटो- GETTY/X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से बाजी मारी थी. अब सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजर सीरीज में वापसी करने पर रहने वाली है. इस मुकाबले की पिच को तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने एक अनोखे तरीके का सहारा लिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
पिच को तैयार करने के लिए अनोखा तरीका
दरअसल, एडिलेड ओवल के मैदान पर पिच को तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने अल्ट्रावायलेट यूवी लाइट्स का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, ताकि बारिश की आशंका के बीच सतह को सूखा और खेलने लायक बनाया जा सके. पहला वनडे पर्थ में खेला गया था, जहां बारिश ने खेल को बुरी तरह प्रभावित किया था. एडिलेड में भी दूसरे वनडे से पहले बारिश देखने को मिली है. जिसके चलते पिच में ज्यादा नमी हो सकती है.

सोशल मीडिया पर जो फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें ग्राउंड्समैन पिच को सुरक्षित रखने के लिए यूवी लाइट्स का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. एडिलेड की 22 गज की पिच पर कई यूवी-ड्राइंग लैंप लगे हुए हैं. इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि खराब मौसम के चलते पिच काफी समय तक ढकी हुई थी. इससे यह साफ है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी होम कंडीशंस को पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहा है और वह टीम इंडिया को वापसी का कोई मौका नहीं देना चाहता है.

यूवी लाइट्स से किसको होगा फायदा?
ग्राउंड्समैन की ओर से यूवी लाइट्स के इस्तेमाल से साफ है कि वह एक सूखी पिच बनाना चाहते हैं. सूखी पिच का मतलब है कि सतह पर ज्यादा उछाल और तेज गति होगी, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुकूल होगी. वहीं, तेज उछाल और तेज गति वाली पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनेगी, जो स्पिन के अनुकूल पिचों पर बल्लेबाजी करने के आदी हैं. सीरीज के पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. गेंद भारतीय बल्लेबाजों की छाती की ऊंचाई पर आ रही थी, जिससे उन्हें परेशानी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा