वैभव सूर्यवंशी ने फोड़े खूब पटाखे, दिवाली पर दिखा अलग अंदाज, Video हुआ वायर… – भारत संपर्क
वैभव सूर्यवंशी फोड़े खूब पटाखे. (फोटो- pti)
भारत के उभरते हुए क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस बार दिवाली के मौके पर अपने अनोखे अंदाज में नजर आए. मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले इस युवा स्टार ने इस बार पटाखों के साथ धमाल मचाया और जमकर मस्ती की. वैभव सूर्यवंशी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेखौफ अंदाज के लिए क्रिकेट फैंस के बीच सुर्खियों में बन रहते हैं, उन्होंने इस बार दिवाली के रंग में रंगकर सभी का ध्यान खींचा.
वैभव सूर्यवंशी फोड़े खूब पटाखे
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वैभव सूर्यवंशी का एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिवाली का उत्साह और जोश के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में वैभव को पटाखे फोड़ते और हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन भी जोड़ा. उन्होंने लिखा, ‘वैभव के साथ दिवाली की शाम कुछ ऐसी गुजरी.’
जल्द मैदान पर आएंगे नजर
वैभव सूर्यवंशी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में बिहार की टीम के लिए खेल रहे हैं. वह इस टीम के उपकप्तान भी बनाए गए हैं. वहीं, अगले महीने अंडर-19 ट्राई सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है. इस सीरीज में अफगानिस्तान अंडर-19 के अलावा भारत अंडर-19 की ए और बी टीमें शामिल होंगी. इसमें से एक टीम में वैभव सूर्यवंशी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बिहार चुनाव के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने वैभव सूर्यवंशी को एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी है. युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को फ्यूचर वोटर आइकन के रूप में चुना गया है. वोटों की अहमियत और लोगों को जाकरूक करने के लिए चुनाव आयोग बड़े चेहरों को अपना आइकॉन बनाता है. जिसके चलते इस बार वैभव सूर्यवंशी को ये जिम्मेदारी मिली है. वैभव ने बिहारवासियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील भी की है. जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
