*जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क

0
*जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क

*जशपुर, 12 सितम्बर 2024/* जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके पोषण संबंधित देख-भाल के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के साथ ही 12 से 23 सितम्बर जिले के समस्त आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार का शुभारंभ गुरुवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को मापने के साथ ही सामुदायिक जागरूकता का कार्य भी किया जाएगा। वजन त्यौहार के दौरान लिए गए बच्चों के वजन सहित अन्य विवरण को महिला और बाल विकास विभाग के विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन पंचायत और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। पोषण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारा लेखन, निबंध, चित्रकला और दीवार लेखन प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। पोषण माह में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय हेतु तकनीक का प्रयोग और समग्र पोषण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी समूह बैठक में वजन त्यौहार के बारे में चर्चा की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं से चर्चा के दौरान 0 से 06 साल के बच्चे, किशोरी बालिकाओं की खान-पान और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भोजन में शामिल करने का आग्रह किया जा रहा है।

*तपकरा में जनपद उपाध्यक्ष द्वारा किया गया शुभारंभ*
कलस्टर तपकरा परियोजना में वजन त्यौहार का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर राम के द्वारा किया गया। जहां बच्चों का वजन लेकर उनका पोषण स्तर रिपोर्ट कार्ड भी तैयार गया। इसके साथ ही अभिभावकों के समक्ष उनके बच्चों को पोषण स्तर की जानकारी देते हुए अभिभावकों से बच्चों के लिए उनकी उम्र के अनुसार उचित पोषण आहार के बारे में चर्चा किया गया तथा हर महीने अपने बच्चों का वजन कराने एवं घरों में उचित देखभाल एवं स्वच्छता के बारें में समझाइश देते हुए कुपोषण से बचाव हेतु व्यवहार परिवर्तन पर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया।

*जिले के 4 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा है पोषण माह अभियान*

जशपुर जिले के लगभग 4315 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है । जिसका लाभ जिले के 76 हजार से अधिक बच्चों को प्राप्त होगा। जिसमें 0 से 6 तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टरवार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा। कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। इस अभियान में जनसामान्य के लिए भी अपने बच्चे के वजन की एन्ट्री की व्यवस्था की गई है। इसके लिए की विभाग की क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने बच्चे के वजन की एंट्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाईल नम्बर उनका यूजर आईडी होगा तथा प्राप्त ओटीपी से ऑनलाइन एंट्री कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा रायगढ़, ढोल-नगाडो के साथ हुआ भगवान गणेश प्रतिमा का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: सड़क हादसों पर रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, खुद हो गया हादसे का शिकार;… – भारत संपर्क| *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांसाबेल के शासकीय कन्या स्कूल में…- भारत संपर्क| जुकाम होने पर बार-बार छींक आने से हो जाते हैं परेशान, ये नुस्खे दिलाएंगे तुरंत…| एनटीपीसी लारा में स्वछता ही सेवा अभियान का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …