Valentines Day: हजार रुपये से कम में आते हैं ये Earbuds, बॉयफ्रेंड को करें गिफ्ट… – भारत संपर्क

0
Valentines Day: हजार रुपये से कम में आते हैं ये Earbuds, बॉयफ्रेंड को करें गिफ्ट… – भारत संपर्क
Valentines Day: हजार रुपये से कम में आते हैं ये Earbuds, बॉयफ्रेंड को करें गिफ्ट

हजार रुपये से कम में आते हैं ये Earbuds, बॉयफ्रेंड को करें गिफ्ट

वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड तो गिफ्ट देना चाहते हैं तो ईयरबड्स एक बेहतरीन ऑप्शन है. ईयरबड्स आपके बजट में आ जाएंगे और ये एक यूजफुल गिफ्ट भी साबित हो सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आपको ईयरबड्स पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसमें कई टॉप ब्रांड के ईयरबड्स शामिल हैं. आपका गिफ्ट देखते ही आपका बॉयफ्रेंड खुश हो जाएगा.

Boult Audio Z20

ये ईयरबड्स काफी फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें आपको वॉयस कैंसिलेशन, गेमिंग और क्लीयर कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वैसे बोल्ट के इन ईयरबड्स की ओरिजनल कीमत 5,499 रुपये है लेकिन आप इसे 82 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अमेजन से केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Blaupunkt BTW100 LITE

इन ईयरबड्स में आपको एचडी साउंड, TurboVolt चार्जिंग और टच कंट्रोल भी मिल रहा है. इन ईयरबड्स की ओरिजनल कीमत 3,499 रुपये है लेकिन आप इसे 71 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये में मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Noise Buds VS201 V3

ये वायरलेस बड्स 60 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 2,999 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

pTron Bassbuds Duo

ये शानदार फीचर्स के साथ आने वाले ईयरबड्स को आप 2,599 रुपये के बजाय 73 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कम कीमत में आने वाले ईयरबड्स गिफ्ट देने के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

amazon basics True Wireless

ये ईयरबड्स ऊपर बताए गए ईयरबड्स की तरह कम कीमत में मिल रहे हैं. टच कंट्रोल के साथ आने वाले ये ईयरबड्स आपको 36 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करते हैं. ये ईयरबड्स आपके बॉयफ्रेंड के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. सफर के दौरान, ड्राइविंग के दौरान काफी फायदेमंद होता है.

अगर आप चाहें तो अपने बॉयफ्रेंड को और भी कोई प्रोडक्ट गिफ्ट में दे सकते हैं जिन पर डिस्काउंट मिल रहा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क