स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों…- भारत संपर्क

0
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों…- भारत संपर्क

बिलासपुर,  अद्विका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, अरण्य गुरुकुलम और खंडेलवाल महिला मंडल बिलासपुर ने संयुक्त रूप से 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मोपका धान मंडी, मोपका, बिलासपुर के पास एक पेड़ मां के उद्यान में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। .

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देना था और इसमें स्थानीय निवासियों, छात्रों और समुदाय के नेताओं की भागीदारी देखी गई। बिलासपुर के आस पास में हरा-भरा उद्यान जैसा बनाने के लिए देशी प्रजातियों सहित 50 से अधिक पेड़ लगाए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए, अद्विका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, आशीष कुमार खण्डेलवाल ने पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। “हमें इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अरण्य गुरुकुलम और खंडेलवाल महिला मंडल बिलासपुर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। साथ मिलकर, हम बदलाव ला सकते हैं और एक स्थायी भविष्य बना सकते हैं।”

इस कार्यक्रम में अरण्य गुरुकुलम के प्रतिनिधि  किरण शुक्ला का भाषण भी हुआ, जिन्होंने पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। “पेड़ हमारे ग्रह के फेफड़े हैं, और भावी पीढ़ियों के लिए उनकी रक्षा और संरक्षण करना हमारी ज़िम्मेदारी है।”

खंडेलवाल महिला मंडल बिलासपुर की ओर से  नमिता खण्डेलवाल एवं  अर्चना खण्डेलवाल ने प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।

वृक्षारोपण अभियान के बाद एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रतिभागियों ने नए लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा और देखभाल करने की कसम खाई।

कार्यक्रम में अनुभा खण्डेलवाल, सुधा शुक्ला, अभय शुक्ला, अन्विता, अद्विका, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क