Vedant Trivedi: वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा रन ठोकने वाले वेदांत त्रिवेदी कौन … – भारत संपर्क

वेदांत त्रिवेदी का जलवा (फोटो-Albert Perez/Getty Images)
Vedant Trivedi Century: ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इंडिया की अंडर-19 टीम पहला यूथ टेस्ट भी जीतने की ओर बढ़ रही है. खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 428 रन ठोक दिए, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाया. वैसे वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा रन एक और बल्लेबाज ने बनाए जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस खिलाड़ी का नाम है वेदांत त्रिवेदी, जिन्होंने इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के साथ शतकीय साझेदारी तो की ही साथ ही वो टॉप स्कोरर भी रहे.
वेदांत त्रिवेदी का शतक
वेदांत त्रिवेदी ने वैभव सूर्यवंशी की तरह तूफानी शतक तो नहीं ठोका लेकिन वो उनसे कम भी नहीं रहे. इस खिलाड़ी ने 192 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 19 चौके लगाए. बता दें वेदांत यूथ टेस्ट में 100 गेंदों से कम में दो शतक लगाने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर हैं. पहला शतक उन्होंने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ लगाया था और उन्होंने ब्रिस्बेन में ये कारनामा कर दिखाया है.
वेदांत त्रिवेदी कौन हैं?
वेदांत त्रिवेदी 18 साल के भारतीय क्रिकेटर हैं, जो अहमदाबाद के रहने वाले हैं. ये खिलाड़ी बैटिंग ऑलराउंडर है, वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग के अलावा लेग स्पिन भी करते हैं. पिछले महीने सितंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यूथ वनडे सीरीज में कमाल प्रदर्शन किया. वेदांत ने तीनों मैचों में अच्छी पारियां खेली.पहले मैच में उन्होंने 69 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 26 रनों की पारी खेली और तीसरे मैच में उनके बल्ले से 86 रन निकले. भारत ने ये सीरीज 3-0 से जीती. वेदांत ने सीरीज में 86.5 की औसत से 173 रन ठोके. वेदांत छोटी उम्र से ही गुजरात में रनों का अंबार लगा रहे हैं और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बैटिंग उन्हें पॉपुलर बना रही है.